नई दिल्ली: बंगाल की ममता सरकार (Mamata Government) और केंद्र सरकार के बीच घमासान तेज हो गया है. दरअसल, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और DGP को दिल्ली (Delhi) तलब किया था, लेकिन वो दिल्ली नहीं पहुंचे. दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमले के बाद इन अधिकारियों को बुलाया गया था. सोमवार दोपहर सवा बारह बजे गृह मंत्रालय (Home Ministry) में बैठक होनी थी और दोनों अधिकारियों को आज दिल्ली आना था, लेकिन वो दिल्ली नहीं पहुंचे.
क्या दीदी से छिनने वाला है बंगाल?
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बंगाल (Begal) का किला दरकता दिख रहा है. शायद यही वजह है कि. टीएमसी (TMC) ब्रिगेड हिंसा पर उतर आई है. टीएमसी (TMC) के कार्यकर्ता कभी बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले को निशाना बनाते हैं, तो कभी आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के भी लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: माओ के चेले, आंदोलन से खेलें
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पर हमला करने वाले 8 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 3 IPS अफसरों को पश्चिम बंगाल (West Bengal) से केंद्र में डेप्युटेशन पर वापस बुला लिया है. इन 3 IPS अफसरों पर बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी थी. नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी (DGP) को आज दिल्ली तलब किया है, लेकिन ममता सरकार (Mamata Government) इस पर भी केंद्र से तकरार के मूड में है. ममता सरकार (Mamata Government) ने साफ कर दिया है कि दोनों अधिकारी दिल्ली नहीं जाएंगे.
ममता के मंत्री का गंभीर आरोप
टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukharjee) ने कहा है कि "दिल्ली की बीजेपी सरकार टीएमसी के पीछे पड़ी है और वो ममता बनर्जी की हत्या कराने की भी कोशिश कर सकते हैं. मैं आज इसकी घोषणा करता हूं कि वो ममता के विरूद्ध जीत नहीं सकते है, इसलिए वो ममता की हत्या की साजिश कर सकते हैं."
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: किसानों की आड़ में PM Modi के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक नारे, देखें VIDEO
बंगाल में एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या से सियासी कोहराम मच गया है. उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को बीजेपी के घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों के गुट ने हमला कर दिया. इस दौरान बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता सैकत भवाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि घटना में छह अन्य घायल हो गए. झड़प में बुरी तरह घायल सैकत भवाल को अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप टीएमसी (TMC) पर है. नॉर्थ 24 परगना के हालीशहर में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
ममता सरकार पर मुकुल रॉय का वार
बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने ममता सरकार (Mamata Government) पर हमला बोला है. मुकुल रॉय ने कहा, "RSS कार्यकर्ता और हलिशहर के रहने वाले सैकत भवाल की हत्या कर दी गई. पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है."
बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पश्चिम बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए हैं, तो वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर आरोप लगाया है कि वो सत्ता बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें- Islamic रुढ़िवादी खल'नाइक' का खूनी प्लान !
बीजेपी के तमाम नेता सीएम ममता बनर्जी पर पूरी ताकत से घेरने में जुटे हैं. बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि ममता बनर्जी बीजेपी से बौखला गई है. उधर, टीएमसी (TMC) ममता सरकार (Mamata Government) को बेदखल करने की साजिश पर सवाल उठा रही है. ममता सरकार (Mamata Government) के मंत्री सुब्रत मुखर्जी (Subrata Mukharjee) ने तो यहां तक कह दिया है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में नहीं जीती तो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की हत्या करा सकती है. सवाल है कि आखिर बंगाल चुनाव से पहले सियासत का ये रक्तचरित्र कितना घातक होने वाला है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234