रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, PM Modi समेत कई नेताओं ने फोन करके जाना हाल चाल

रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं और वरिष्ठ मंत्रियों ने चिराग पासवान को फोन करके उनके पिता का हालचाल जाना 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2020, 12:18 PM IST
    • राम विलास पासवान की हर्ट सर्जरी
    • LJP की चुनावी तैयारियों पर पड़ा बुरा असर
रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, PM Modi समेत कई नेताओं ने फोन करके जाना हाल चाल

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

राम विलास पासवान की हर्ट सर्जरी

 

उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान की शनिवार देर रात हार्ट सर्जरी की गई थी. दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई. चिराग पासवान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. चिराग पासवान ने बताया कि पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा.

LJP की चुनावी तैयारियों पर पड़ा बुरा असर

क्लिक करें- कोच्चि में बड़ा हादसा, नौसेना का ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत

आपको बता दें कि रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से एलजेपी की होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक टल गई थी. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इससे ठीक पहले रामविलास पासवान का बीमार होने LJP के लिए चिंताजनक है.

LJP अध्यक्ष और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर संभवतः कुछ हफ्तों के बाद उनके पिता का एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़