उत्तरप्रदेश: विधायक विजय मिश्र MP के आगर से गिरफ्तार, इस मामले में हैं आरोपी

उत्तरप्रदेश में ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र को आज मध्यप्रदेश के आगर से गिरफ्तार कर लिया गया. इन्हीं विधायक ने कहा था कि ब्राम्हण हूं, कहीं पुलिस एनकाउंटर न कर दे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 14, 2020, 01:59 PM IST
    • विधायक विजय मिश्र MP के आगर से गिरफ्तार
    • विजय मिश्र के परिवार पर कई आरोप
    • ब्राम्हण होने के कारण किया जा रहा परेशान- विधायक
उत्तरप्रदेश: विधायक विजय मिश्र MP के आगर से गिरफ्तार, इस मामले में हैं आरोपी

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विधायक पर कई संगीन आरोप हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है. विजय मिश्र निषाद पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा का चुनाव जीते थे. विधायक को मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

विजय मिश्र के परिवार पर कई आरोप

गौरतलब है कि विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी और एमएलसी रामलली मिश्र और उनके कारोबारी पुत्र विष्णु मिश्र पर कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था. इन तीनों पर मारपीट करने और संपत्ति हड़पने का आरोप है.

8 अगस्त को पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और हाल ही में विधायक विजय मिश्र पर गुंडा एक्ट लगा था. विजय मिश्र 4 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और अपने ज्ञानपुर क्षेत्र के बाहुबली विधायक माने जाते हैं.

क्लिक करें- राजस्थान: सदन में गहलोत सरकार ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

ब्राम्हण होने के कारण किया जा रहा परेशान- विधायक

विधायक विजय मिश्र का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि ब्राम्हण होने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है. विजय मिश्र ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ब्राह्मण होने के नाते  पुलिस कभी भी एनकाउंटर कर सकती है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़