West Bengal: ममता बनर्जी ने पूजा पंडालों के लिए ऐलान करके खोला उम्मीदों का पिटारा

ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप अक्सर लगता है. जिसे मिटाने के लिए वह कुछ धार्मिक जैसे दिखने वाले कदम भी उठाती हैं. इसी सिलसिले में उनकी नवीनतम घोषणा है. जो कि चुनावी अधिक लगती है. क्योंकि दीदी की चुनावी परीक्षा का साल 2021 भी नजदीक ही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2020, 07:45 AM IST
    • बंगाल में पूजा पंडालों को ममता दी का तोहफा
    • मिलेंगे 50-50 हजार
    • बंगाल में अगले साल हैं चुनाव
West Bengal: ममता बनर्जी ने पूजा पंडालों के लिए ऐलान करके खोला उम्मीदों का पिटारा

कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) साल 2021 के लिए चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. इसका पहला संकेत तब दिखा, जब उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों के लिए बड़ा ऐलान किया. 

हर समिति को मिलेंगे 50 हजार रुपए

 पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब हजारों दुर्गा पूजा पंडालों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तरफ से इस बार 50 हजार का चढ़ावा पहुंचेगा. सरकार ने राज्य की प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को पचास-पचास हजार रुपये उपलब्ध कराने की गुरुवार को घोषणा कर दी है.

राज्य की करीब 37 हजार दुर्गा पूजा (Durga Puja) समितियों के लिए कई तरह की राहत की घोषणा खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग, कोलकाता नगर निगम, अन्य नगर निकाय और पंचायत अपनी सेवाओं के लिए पूजा समितियों से किसी तरह का कर या शुल्क वसूल नहीं करेंगी.

सेवा कर में भी पंडालों को छूट

 ममता बनर्जी ने कहा कि ‘कोविड महामारी के चलते यह हम सभी के लिए कठिन समय रहा है. हमने राज्य की प्रत्येक दुर्गा समिति को पचास-पचास हजार रुपये उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. हमने यह भी निर्णय किया है कि कलकत्ता विद्युत आपूर्ति निगम और राज्य विद्युत बोर्ड पूजा समितियों को 50 प्रतिशत छूट उपलब्ध कराएंगे.’

बनर्जी ने समितियों से कहा कि वे महामारी के मद्देनजर खुले पंडाल लगाने की तैयारी करें और सुनिश्चित करें कि पंडालों में लोग मास्क लगाकर आएं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य के 75 हजार हॉकरों को दो-दो हजार रुपये की मदद देने की भी घोषणा की क्योंकि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.

बंगाल में सिर पर हैं चुनाव 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अगले ही साल चुनाव में उतरना है. जिसमें चंद ही महीने बाकी हैं. ममता बनर्जी पर मुसलमानों के कट्टरपंथी तबकों के दबाव में काम करने का आरोप हमेशा लगता है. जिसे दूर करने के लिए ममता बनर्जी ने पूजा पंडालों को नकद पैसों की मदद देकर अपनी छवि थोड़ी हिंदू समर्थक बनाने की कोशिश की है. 

बंगाल में इस बार भाजपा से तृणमूल कांग्रेस की कांटे की टक्कर है. जो लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के सहारे बंगाल की 42 में से 18 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. भाजपा शुद्ध रुप से ममता की मजहबी तुष्टिकरण की नीति पर फोकस करके राजनीति कर रही है. भाजपा की मुहिम अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ भी है. 

भाजपा की हिंदू नीति की काट तलाश करने के लिए ही ममता बनर्जी ने पूरा पंडालों को मदद देने का ऐलान किया है.  आखिर चुनाव जो नजदीक हैं. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए साल 2021 में चुनाव होने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें--- ममता बनर्जी की सांप्रदायिक राजनीति की झलक

ये भी पढ़ें--- किसी मुद्दे पर नहीं मिलती ममता और भाजपा की राय

 

ट्रेंडिंग न्यूज़