CAA का हिंसक विरोध: कफील खान को रिहाई के लिए कांग्रेस ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करके कई आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था. इस विरोध प्रदर्शन में डॉ कफील खान भी शामिल रहे थे और वे जेल में बंद हैं. कांग्रेस इन दंगाइयों के समर्थन में खुलकर सामने आ गयी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2020, 06:27 PM IST
CAA का हिंसक विरोध: कफील खान को रिहाई के लिए कांग्रेस ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

नई दिल्ली: दिसम्बर में CAA और NRC के विरोध में जो हिंसक विरोध प्रदर्शन और दंगे मजहबी कट्टरपंथियों ने फैलाये थे उसके आरोप में कफील खान जेल में बंद है. कफील खान को जेल से छुड़वाने के लिये कांग्रेस खुलकर उसके समर्थन में आ गयी है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.

कफील खान की रिहाई के लिए कांग्रेस के सामने आई

आपको बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ दंगे फैलाने वाले 'दंगाई' गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान की रिहाई की मांग कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग की है. इससे पहले प्रियंका ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी.

कांग्रेस बोली- कफील खान के साथ हुई नाइंसाफी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि नागरिकता कानून का विरोध करने पर डॉ. कफील खान के उपर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया और उन्हें जेल में बंद कर दिया गया.

क्लिक करें- राम मंदिर: 'रामायण' के राम ने संघर्ष करने वाले सभी नेताओं और रामभक्तों को किया याद

चौधरी ने कहा कि डॉ कफील के साथ नाइंसाफी हो रही है. मैंने भी नागरिकता कानून का सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया, लेकिन मेरे उपर राजद्रोह का केस नहीं दर्ज हुआ.

गोरखपुर में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत का आरोपी है कफील खान

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर कफील खान गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों के डॉक्टर थे. 2017 में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मेडिकल कॉलेज में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. इस भीषण जान संहार में कफील खान को  मुख्य आरोपी बनाया गया था. आठ महीने जेल में रहने के बाद 2018 में डॉक्टर कफील खान को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसी साल जनवरी में कफील एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए, जब उन्हें एएमयू में विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था और इस समय उन पर राजद्रोह का केस चल रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़