जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच तकरार बहुत आगे आ तक बढ़ गयी है. राज्य सरकार टूटने की कगार पर है. खुद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावों की हवा निकाल रहे है. कांग्रेस के कई विधायक अशोक गहलोत के समर्थन में हैं लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री गहलोत निश्चिंत होने का साहस नहीं कर पा रहे हैं. सभी कांग्रेस विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.
सचिन पायलट पर कठोर कार्रवाई कर सकती है कांग्रेस
सचिन पायलट से आज पूरे दिन प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत बड़े नेताओं ने संपर्क किया. सचिन पायलट को मनाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन अब सचिन पायलट के लिए लौट कर वापस आना मुश्किल लग रहा है.
क्लिक करें- राजस्थान: सचिन पायलट को मनाने उतरे राहुल और प्रियंका, गहलोत के हाथ में बाजी
अशोक गहलोत को गिराने के चक्कर में सचिन पायलट इतना आगे निकल आये हैं कि अब वे पीछे जाने पर बहुत शर्मिंदा होंगे. इसीलिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व उनकी अनुशासन हीनता की सजा उन्हें दे सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस उन पर कोई बड़ा एक्शन ले सकती है.
विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय
कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. प्रस्ताव में लिखा गया है कि विधायकों ने मांग की है कि कांग्रेस सरकार या पार्टी को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र रचने वाले विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
सभी विधायकों को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बने होटल में शिफ्ट किए जाने की खबर है. जयपुर से 20 किलोमीटर दूर फेयर मॉन्ट होटल में विधायक शिफ्ट किए गए हैं. ये सभी विधायक दल की बैठक में शामिल होने वाले विधायक हैं.