वाराणसीः सीएम योगी आदित्यनाथ इस वक्त अपने सूबे उत्तर प्रदेश में कोरोना और बाढ़ दोनों ही आपदाओं से दो मोर्चों पर लड़ रहे हैं. इसके अलावा अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारी भी जारी है. इसी सिलसिले में सीएम योगी ने शनिवार को अयोध्या में निरीक्षण किया और इसके बाद गोरखपुर पहुंच कर सहजनवां व अन्य बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया.
Gorakhpur: UP CM Yogi Adityanath takes an aerial survey of the flood affected areas. pic.twitter.com/6LHHpOaujR
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2020
गोरखपुर में सुनीं जनसमस्याएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान सुबह गोरखनाथ मंदिर में की गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया. इसके बाद उन्होंने जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्या सुनीं. इसके बाद उन्होंने सहजनवां क्षेत्र में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही फर्टिलाइजर के निर्माण कार्य और जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण की प्रगति भी देखी.
इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर रेलवे अस्पताल और फिर एम्स का निरीक्षण करने गए. सर्किट हाउस में बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर यहां बलिया के लिए रवाना हो गए.
बलिया में आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक
कोरोना के हालातों से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा करने सीएम बलिया पहुंचे. उन्होंने कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने का निर्देश दिया व उन्होंने आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद जिला अस्पताल का दौरा भी किया. इसके बाद वह दोपहर बाद कोविड संक्रमण सहित विकास कार्यों को लेकर बैठक करने वाराणसी पहुंचे.
Balia: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath visits the District Hospital, to check preparations amid #COVID19 pandemic outbreak. pic.twitter.com/cKrSTrQZYk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2020
वाराणसी में कोरोना को लेकर की बात
उनका हेलिकाप्टर रविवार दोपहर बाद 3:35 बजे बीएचयू कैंपस में पहुंचा. यहां से बैठक के लिए बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस रवाना हो गए. यहां उन्होंने शहर के विकास के लिए बनाईं योजनाओं पर बात की. कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. वाराणसी मंडल के चंदौली व गाजीपुर आदि जिलों को लेकर भी सतर्कता बरतने की अधिकारियों से अपील की.
500 साल बाद राम मंदिर निर्माण का शुभ मुहूर्त आया, पढ़िए 7 वचन