सीएम योगी ने देखे बाढ़ग्रस्त इलाके, बलिया-वाराणसी में जाना कोरोना का हाल

रविवार को सीएम योगी ने गोरखपुर, सहजनवा व संतकबीर नगर के बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया. इसके साथ ही वह बलिया व वाराणसी भी पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक की व अधिकारियों से कई योजनाओं पर बात की. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Jul 26, 2020, 08:56 PM IST
    • कोरोना के हालातों से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा करने सीएम बलिया पहुंचे
    • उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही फर्टिलाइजर के निर्माण कार्य और जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण की प्रगति भी देखी.
सीएम योगी ने देखे बाढ़ग्रस्त इलाके, बलिया-वाराणसी में जाना कोरोना का हाल

वाराणसीः सीएम योगी आदित्यनाथ इस वक्त अपने सूबे उत्तर प्रदेश में कोरोना और बाढ़ दोनों ही आपदाओं से दो मोर्चों पर लड़ रहे हैं. इसके अलावा अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारी भी जारी है. इसी सिलसिले में सीएम योगी ने शनिवार को अयोध्या में निरीक्षण किया और इसके बाद गोरखपुर पहुंच कर सहजनवां व अन्य बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया. 

गोरखपुर में सुनीं जनसमस्याएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान सुबह गोरखनाथ मंदिर में  की गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया. इसके बाद उन्होंने जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्या सुनीं.  इसके बाद उन्होंने सहजनवां क्षेत्र में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से ही फर्टिलाइजर के निर्माण कार्य और जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण की प्रगति भी देखी.

इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर रेलवे अस्पताल और फिर एम्स का निरीक्षण करने गए. सर्किट हाउस में बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर यहां बलिया के लिए रवाना हो गए. 

बलिया में आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक 
कोरोना के हालातों से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा करने सीएम बलिया पहुंचे. उन्होंने कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने का निर्देश दिया व उन्होंने आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद जिला अस्पताल का दौरा भी किया. इसके बाद वह दोपहर बाद कोविड संक्रमण सहित विकास कार्यों को लेकर बैठक करने वाराणसी पहुंचे. 

वाराणसी में कोरोना को लेकर की बात
उनका हेलिकाप्‍टर रविवार दोपहर बाद 3:35 बजे बीएचयू कैंपस में पहुंचा.  यहां से बैठक के लिए बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस रवाना हो गए. यहां उन्होंने शहर के विकास के लिए बनाईं योजनाओं पर बात की. कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. वाराणसी मंडल के चंदौली व गाजीपुर आदि जिलों को लेकर भी सतर्कता बरतने की अधिकारियों से अपील की. 

500 साल बाद राम मंदिर निर्माण का शुभ मुहूर्त आया, पढ़िए 7 वचन

महाशक्तियों का मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं पीएम मोदी

ट्रेंडिंग न्यूज़