देशभर में बढ़ रहा है BJP का दम!

भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व दिन पर दिन विपक्ष पर हावी हो रहा है. देशभर में भाजपा को लगातार जीत हासिल हो रही है. जिसका एक और सबूत सामने आया है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 9, 2020, 06:31 PM IST
  • भाजपा का वर्चस्व विपक्ष पर हावी
  • तो क्या किसान को भाजपा मंजूर है?
  • गहलोत के गढ़ राजस्थान में खिला कमल
देशभर में बढ़ रहा है BJP का दम!

नई दिल्ली: राजनीतिक महकमे में भारतीय जनता पार्टी का दम लगातार बढ़ रहा है, पूरे देश में भाजपा की पैठ बढ़ती ही जा रही है. दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजस्थान में हुए जिला परिषद के चुनाव में भाजपा ने शानदार विजय हासिल की है.

राजस्थान में खिला कमल!

राजस्थान में परिषद चुनावों के परिणाम घोषित हुए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शानदार जीत हासिल हुई. इस जीत के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर भाजपा की बढ़ रही ताकत को विस्तार से बताया.

बता दें, 21 जिला परिषदों में चुनाव हुआ, जिसमे से 14 में भाजपा को बहुमत मिला है और कांग्रेस को केवल 5 में बहुमत मिला है.

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि "राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. जिला परिषद के इस चुनाव में पूरे राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के मुख्यतः किसान 2.5 करोड़ वोटर थे, उनका ये फैसला है. जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों पर चुनाव हुआ उसमें 353 सीटें भाजपा ने जीती हैं."

उन्होंने कहा कि "राजस्थान के चुनाव में इस बार हार जीत का अंतर बहुत ज्यादा रहा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अपने गृह क्षेत्र के 2 पंचायत समिति पूरी हार गए. पायलट के गृह जिले टोंक में जिला परिषद भाजपा ने जीती है. बीजेपी ने राजस्थान में पंचायत समिति 4371  सीटों में 1990  सीटें जीती है. ये भाजपा की बड़ी जीत है. इस बार उल्टा हुआ 21 में से 14 जिला परिषदों में बीजेपी को जीत मिली."

किसानों ने भाजपा को स्वीकार किया!

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि "राजस्थान के जिला परिषद चुनावों में हमें भारी जीत मिली है. 636 में से 353 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा कर लिया है. इसी तरह ब्लॉक पंचायत चुनाव में भी बीजेपी को बहुमत मिला है. इनमें से ज्यादतर किसान हैं."

उन्होंने कहा कि "आने वाले समय के लिए ये शुभ संकेत है कि मतदाता दक्षिण हो या पूर्वोत्तर हो, सभी जगह भाजपा के पक्ष में है. कोरोना महामारी, वैश्विक आर्थिक संकट और विपक्ष का कृषि सुधारों पर दुष्प्रचार के बाद भी मतदाता सभी जगह भाजपा को पसंद कर रहे हैं."

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी जीत की बधाई

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इस जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि "राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों व महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी में विश्वास का प्रतीक है."

देशभर में बढ़ रही है भाजपा की ताकत

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि "हमें तेलंगाना के हैदराबाद में टीआरएस से भी ज्यादा वोट मिले. अभी अरुणाचल के नतीजे आये, चुनावो में भी बीजपी को भारी सफलता मिल रही है. राजस्थान में जीत का अंतर बहुत ज्यादा रहा. ये आने वाले समय की सूचना है कि चाहे देश का कोई भी इलाका है, हर जगह बीजेपी को सफलता मिल रही है."

उन्होंने कहा कि "हमें हैदराबाद में 49 सीटें मिली है और वोटिंग प्रतिशत टीआरएस से ज्यादा रहा है. बिहार, अरुणाचल, तेलंगाना और राजस्थान में भाजपा की जीत हुई है. कृषि कानून पर सब जगह दुष्प्रचार होने पर भी बीजेपी को लोग पसंद कर रहे हैं. राजस्थान की जीत मतलब ग्रामीण इलाकों में किसानों ने हमें स्वीकारा है."

वहीं किसान आंदोलन पर जावडेकर ने कहा कि "सरकार खुले मन से किसानों से संवाद कर रही है, मैं भी किसान आंदोलन का कार्यकर्ता रहा हूं. इसमें कृषि मंडी रहेगी, MSP भी रहेगा, किसानो के लिए लेकिन नई विंडो भी खुली है. किसानों की गलतफहमी हम दूर करेंगे."

निश्चित तौर पर देशभर में भाजपा लगातार मजबूत हो रही है. उसकी पकड़ अब दक्षिण में भी दिख रही है. राजस्थान की सत्ता गंवाने के बाद इन चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की. दिन पर दिन भाजपा की ताकत बढ़ती ही जा रही है, जो विपक्ष के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़