Nadda Vs Mamata: दीदी के गढ़ में जेपी नड्डा की दहाड़- 'ममता का जाना तय है'

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जैसे-जैसे चुनावी सीजन नजदीक आ रहा है, सियासत गरमाती जा रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ममता दीदी के गढ़ में रैली की और उन्हें जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने ये दावा भी किया कि बंगाल में ममता बनर्जी का जाना तय है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 9, 2021, 03:38 PM IST
  • बंगाल में जेपी नड्डा की दहाड़
  • दीदी को जमकर लगाई लताड़
  • कहा- दीदी का जाना तय है
Nadda Vs Mamata: दीदी के गढ़ में जेपी नड्डा की दहाड़- 'ममता का जाना तय है'

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बर्धमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने रैली की और ममता दीदी के खिलाफ हुंकार भरी. उन्होंने राधा गोविंद मंदिर में बीजेपी पूजा की और बंगाल में जीत के लिए कामना की.

BJP की जीत के लिए प्रार्थना

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि 'पश्चिम बंगाल के कटवा स्थित प्रसिद्ध राधा गोविंद मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा बंगाल की प्रगति, उन्नति व सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की.'

'बंगाल से दीदी का जाना तय है'

जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में बीजेपी (BJP) का आना और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार का जाना तय है, बीजेपी अध्यक्ष ने ममता सरकार (Mamata Government) पर आरोप लगाया और कहा कि ममता सरकार ने केंद्र की योजनाएं को रोकी. 70 लाख किसानों को सम्मान निधि से वंचित हैं. आपको दीदी पर नड्डा के प्रहार से रूबरू करवाते हैं..

ममता बनर्जी पर जेपी नड्डा का प्रहार

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 'जिस गर्मजोशी से आपने मेरा स्वागत किया है, उससे पता चलता है कि आपने तय किया है कि ममता सरकार को दरवाजा दिखाया जाएगा और भाजपा बंगाल में सरकार बनाएगी. ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता का जाना निश्चित है, भाजपा का आना तय है. आपकी खुशी और आत्मविश्वास दर्शाता है कि जनता राज्य में सरकार बनाने के लिए हमारा स्वागत करने के लिए तैयार है.'

उन्होंने कहा कि 'सत्ता में आने के बाद से, मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने कृषि और किसानों के लिए छह गुना बजट बढ़ाया है. 2013-14 में, कृषि के लिए बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये था. आज, यह 1,34,000 करोड़ रुपये है. स्वामीनाथन समिति के अनुसार एमएसपी (MSP) केवल पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा लागू किया गया है, इसे लगभग 1.5 गुना बढ़ा दिया गया है.'

जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने बताया कि 'एक मुट्ठी चावल जो मैंने किसानों से दान लिया है और आगे जाकर गांव में भी उनसे दान लेने वाला हूं. आज से 24 तारीख तक हमारे कार्यकर्ता 40 हजार ग्राम सभाओं में जाकर किसानों से अन्न लेंगे और दुर्गा मां की सौगंध खाएंगे कि उनकी लड़ाई भाजपा का कार्यकर्ता लड़ेगा.'

बीजेपी अध्यक्ष ने ममता पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 'बंगाल में लगभग 70,000 परिवारों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) का लाभ नहीं मिला है. ममता जी अब पीएम को पत्र लिख रही हैं, अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं. हम बंगाल में सरकार बनाएंगे और बंगाल में हमारे किसानों की मदद करेंगे. निकट भविष्य में, 4.66 करोड़ लोगों को बंगाल में सरकार बनाने के बाद आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ प्राप्त होगा.'

PM Modi का संदेश, 'दुनिया को भारत की वैक्सीन का इंतजार'

उन्होंने ये भी कहा कि 'मोदी सरकार COVID महामारी के दौरान राशन प्रदान कर रही थी, लेकिन TMC कार्यकर्ताओं ने अपने घरों को राशन कार्यालयों में बदल दिया! बंगाल में सत्तारूढ़ दल द्वारा यहां लूट की गई थी. पश्चिम बंगाल की भी 17 मंडिया eNAM से जुड़ चुकी हैं, इन मंडियों के माध्यम से किसान अपना सामान देश के किसी भी कोने में अच्छे दाम पर बेच सकता है.'

नड्डा ने बोला कि 'बंगाल में स्थिति इतने निचले स्तर तक गिर गई है कि लोगों को अपने करीबी लोगों के अंतिम संस्कार के लिए भी कटे हुए पैसे देने पड़ रहे हैं. यह भ्रष्टाचार का स्तर है जो वे इस समय बंगाल में कर रहे हैं. ममता जी बोलती थीं कि हम बंगाल में मां, माटी, मानुष के लिए काम करेंगे, लेकिन वास्तविकता में ममता सरकार ने टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया है.'

Maharashtra: 10 मासूमों का कातिल कौन? जवाब दो उद्धव सरकार

इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि 'यहां ईस्ट वेस्ट मेट्रो बन रही है, जिसपर लगभग 8 हजार 575 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में 3,665 नेशनल हाईवे बनें हैं. ये सब मोदी जी ने किया है.'

Bengal चुनाव को लेकर बढ़ रहा है सियासी पारा, तो क्या काम नहीं करेगी ओवैसी की 'चाल'?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़