नई दिल्लीः BJP की ओर से बड़ी खबर आई है. खबर के मुताबिक मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन BJP में शामिल होंगे. केरल BJP ने ऐलान करते हुए बताया गया कि वह विजय यात्रा के दौैरान BJP को Join करेंगे. केरल BJP अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इसकी जानकारी दी है.
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे मेट्रोमैन
केरल भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि भाजपा ने ई श्रीधरन से भाजपा में शामिल होने तथा आगामी विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. भाजपा 21 फरवरी को एक विजय यात्रा निकालेगी, इस यात्रा के कार्यक्रम में ही श्रीधरन आधिकारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
यह भी पढ़िए: Farmers Protest: किसानों का रेल रोको आंदोलन, ट्रेनें रद्द होने से जनता परेशान
पद्म श्री से सम्मानित हैं श्रीधरन
श्रीधरन ने देश की राजधानी दिल्ली के विकास में अहम योगदान दिया है. वे दिल्ली मेट्रो को एक अलग ऊंचाई पर लेकर गए. उन्होंने कोलकाता मेट्रो को तियार करने में भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें देश के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2001 में द्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया था.
'एशिया के हीरो' श्रीधरन
लोकप्रिय टाइम मैगजीन ने श्रीधरन को 'एशिया के हीरो' की उपाधि से नवाजा था. उन्होंने भारत देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त की थी. उन्हें साल 2005 में फ्रांस सरकार के द्वारा Chavalier de la Legion d’honneur सम्मान से भी नवाजा गया था.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी. बाद में उन्होंने UPSC परीक्षा पास करने के बाद रेलवे को अपनी सेवाएं दी. यहीं से उनके 'मेट्रोमैन' बनने की कहानी शुरू हुई थी. श्रीधरन ने साल 1995 से लेकर साल 2012 तक दिल्ली मेट्रो प्रबंधन में अपनी सेवाएं दीं.
यह भी पढ़िए: Shabnam Case: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस हाल में खारिज की थीं दया याचिकाएं?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.