विवादों में रहने वाले रमाकांत यादव को जान का खतरा, राज्यपाल से की सुरक्षा की मांग

कई बार विधायक रहे और 4 बार लोकसभा सांसद रहे बाहुबली नेता रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) लगभग हर पार्टी में रह चुके हैं. यादव इस समय कांग्रेस में हैं और उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 20, 2020, 10:33 AM IST
    • राज्यपाल से सुरक्षा देने की मांग की
    • कई पार्टियों में रह चुके हैं रमाकांत यादव
विवादों में रहने वाले रमाकांत यादव को जान का खतरा, राज्यपाल से की सुरक्षा की मांग

लखनऊ: नेताओं को अपनी सुरक्षा का बहुत खयाल रहता है. जब से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बाहुबली नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू किया है तब से कई नेता डर के मारे सहम गए हैं. आजमगढ़ से चार बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) को अपनी जान जाने का खतरा है.

उन्होंने आशंका जताते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने राज्यपाल से सुरक्षा दिलवाने की गुहार लगाई है. रमाकांत यादव आजमगढ़ के बाहुबली नेता माने जाते हैं और CM योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक विरोधी हैं.  

राज्यपाल से सुरक्षा देने की मांग की

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब नया पैंतरा रचा है. उनका कहना है कि उनकी सिक्योरिटी और गनर हटाए जाने पर उनकी हत्या हो सकती है. इस बार उन्होंने अपनी जान-माल की रक्षा के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई है.

क्लिक करें- Kashmir पर पाकिस्तान का झूठा एजेंडा फेल, बौखलाहट में कर रहा शर्मनाक हरकतें

कई पार्टियों में रह चुके हैं रमाकांत यादव

आपको बता दें कि पूर्व सांसद रमाकांत यादव हर पार्टी का स्वाद चख चुके हैं. रमाकांत यादव ने पहली बार निर्दलीय निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आजमगढ़ जिले की फूलपुर विधानसभा सीट से 1985 में चुनाव लड़ा था. इसके बाद वह 1989 में भाजपा और सपा से 1991 और 1993 में विधायक निर्वाचित हुए. सपा से 1996 में पहली बार सांसद चुने गए.

उल्लेखनीय है कि 1999 में भी सपा से सांसद रहे. 2004 में बसपा से सांसद चुने गए और 2009 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा पहुंचे. 2014 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव से शिकस्त मिली. 2019 में भदोही लोकसभा सीट से संसदीय चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और हार गए थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़