आखिर क्यों दुनिया के बेस्ट कपल बिल गेट्स और मेलिंडा ने 27 साल की शादी को किया खत्म

मंगलवार सुबह एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) की तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया. जिस कपल को दुनिया में एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है, 27 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. आइए आपको बताते हैं दोनों की लव स्टोरी.

1 /5

मंगलवार सुबह एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) की तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया. जिस कपल को दुनिया में एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है, 27 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. आइए आपको बताते हैं दोनों की लव स्टोरी.

2 /5

बिल गेट्स (Bill Gates) मेलिंडा (Melinda Gates) से 1987 में टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में मिले थे. बिल पहले से वहां काम कर रहे थे तो मेलिंडा ने साल 1987 में कंपनी ज्वाइन ही किया था. बिल खुद को मेलिंडा की ओर आकर्षित होने से नहीं रोक पाए. और एक दिन मौका देखकर बिल ने कार पार्किंग में ही मेलिंडा को प्रपोज कर दिया. 

3 /5

मेलिंडा (Melinda Gates) को भी बिल (Bill Gates) पसंद थे. लेकिन बिल इस तरह से उन्हें प्रपोज करेंगे शायद यह कभी नहीं सोचा था. उस समय मेलिंडा को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने प्रपोज को ठुकरा दिया. जिसके बाद बिल ने मेलिंडा को वापस से सोचने को कहा और अपना नंबर एक्सचेंज किया. जब बिल ने मेलिंडा को प्रपोज  किया था वह कंपनी के सीईओ थे और मेलिंडा प्रोड्क्ट मैनेजर.

4 /5

दोनों (Bill Gates divorced with Melinda Gates)ने शादी से पहले करीब 7 साल तक डेट किया. साथ काम-काम करते-करते ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी दुनिया की नई ऊंचाइयों पर पहुंच कई. जब मेलिंदा की मां को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो वह डर गईं क्योंकि उस समय तक बिल दुनिया के मोस्ट इलेजिबल बैचलर बन चुके थे. साल 1994 में दोनों ने 'हवाई' के एक द्वीप में जाकर शादी रचाई. बिल-मेलिंडा के तीन बच्चे हैं.  

5 /5

बिल (Bill Gates and Melinda Gates love story) और मेलिंडा तलाक के बाद भी साथ काम करेंगे. दोनों में से किसी ने अब तक यह नहीं बताया है कि आखिर क्यों दुनिया के बेस्ट जोड़ी कहे जाने वाले बिल और मेलिंडा ने अलग होने का फैसला किया. बिल और मेलिंडा मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के नाम से समाजसेवी संस्था भी चलाते हैं.