हुस्न इन एथलीट्स का तौबा-तौबा, ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे- इनके सामने हॉलीवुड ऐक्ट्रेस हैं फेल

स्पोर्ट्स में एथलीट अपने खेल ही नहीं बल्कि अपनी सुंदरता और स्टाइल के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं.

 

खेलों में जितना रोमांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पैदा होता है उतनी ही उत्सुकता फैंस में अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लुक को लेकर भी रहती है.

1 /6

एलिसा श्मिट (Alica Schmidt) जर्मनी की ट्रैक एंड फील्ड की एथलीट हैं. उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट (World’s Sexiest Athlete) भी कहा जाता है. हालांकि वह पेरिस ओलंपिक में 4x400 मीटर रिले रेस में कोई पदक नहीं जीत पाईं.  (Photo Credit: Alica Schmidt/Instagram)

2 /6

थॉमस सेकोन (Thomas Ceccon) इटली के तैराक हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 100 मीट बैकस्ट्रोक तैराकी में गोल्ड मेडल हासिल किया था. साथ ही 4X100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में अपनी टीम के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था. (Photo Credit: Thomas Ceccon/Instagram)

3 /6

डारिया बिलोडिड (Daria Bilodid) यूक्रेन की जूडो प्लेयर हैं. वह पेरिस ओलंपिक में कुछ खास नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. (Photo Credit: Daria Bilodid/Instagram)

4 /6

यूलिया लेवचेंको (Yuliya Levchenko) भी यूक्रेन की हैं. वह हाई जंप की सनसनी हैं. हालांकि उन्होंने पेरिस ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीता लेकिन 2017 में उन्होंने लंदन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. (Photo Credit: Yuliya Levchenko/Instagram)

5 /6

लियोन मर्चेंड (Leon Marchand) फ्रेंच स्विमर हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 4X100 मीटर मेडले रिले में अपनी टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड (1:54.06) बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. (Photo Credit: Leon Marchand/Instagram)

6 /6

लियोन मर्चेंड ने पुरुषों की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी ओलंपिक रिकॉर्ड (2:05.85) कायम करते हुए गोल्ड अपने नाम किया. इसके अलावा 200 मीटर बटरफ्लाई में लियोन ने ओलंपिक रिकॉर्ड (1:51.21) बनाया और गोल्ड मेडल जीता. पुरुषों की 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में भी उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड (4:02.95) बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 4 गोल्ड समेत 5 मेडल जीते. (Photo Credit: Leon Marchand/Instagram)