Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से सभी 12 राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. 2 दिसंबर को ही सूर्य ने चाल बदली है. इससे 3 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन 3 राशियों को नुकसान होने वाला है.
Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से तीन राशियों पर सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. 2 दिसंबर को हुए इस गोचर से 3 राशियों के जातकों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. इन्हें दिसंबर में कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. जब सूर्य चाल बदलते हैं तो यह प्रभाव और भी गहरा हो जाता है. एक राशि से दूसरी राशि में ग्रह का प्रवेश ही गोचर कहलाता है.
2 दिसंबर, 2024 को सूर्य ग्रह ने अपनी चाल बदल ली है, यानी गोचर कर लिया है. सूर्य ग्रह ने सोमवार शाम 7 बजकर 18 मिनट पर सूर्य ने अनुराधा नक्षत्र से निकलकर ज्येष्ठा में गोचर किया है. इसके स्वामी बुध देव हैं.आइए, जानते हैं सूर्य गोचर से किन 3 राशियों को मुसीबत झेलनी पड़ेगी?
सूर्य गोचर से वृषभ राशि के जातकों के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. उम्रदराज लोगों की सेहत बिगड़ सकती है. नौकरीपेशा वाले जातकों को अपनी मेहनत का परिणाम मिलता हुआ नहीं दिखेगा. छात्रों में आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. लाइफ में भी दिक्कतें आएंगी.
तुला राशि को इस अवधि में धैर्य बनाए रखने की जरूरत है, सूर्य गोचर से इनको हानि हो सकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है, इन्हें कोई मुनाफे वाले डील प्राप्त हो सकती है. मौसमी बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है. पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं.
मीन राशि के जातकों के लिए भी सूर्य गोचर अशुभ साबित होगा. इनकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो सकती है. लाइफ पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है. बिजनेस में भी कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.