दिवाली आने में अब केवल कुछ ही वक्त बचा हुआ है. दिवाली के दिन शेयर बाजार पर कई सारे लोग मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं. वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहता है. लेकिन शाम के वक्त मुहूर्त ट्रेडिंग में एक घंटे के लिए कारोबार होता है.कल शाम 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर BSE और NSE पर एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग में कारोबार होगा. प्री-ओपन सेशन 6 बजे शुरू होगा और 6.08 बजे तक चलेगा. ब्लॉक डील सेशन शाम 5.45 बजे शुरू होगा जो 6 बजे तक चलेगा. मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2079 की शुरुआत हो जाएगी. जी बिजनेस हिंदी के साथ हुई बातचीत के दौरान IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि एसजीएक्स निफ्टी में बंपर तेजी है. ऐसे में कल निफ्टी 18000 का स्तर छू सकता है. उन्होंने अगली दिवाली के लिहाज से पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज/ऐनालिस्ट हाउस और अन्य खबरों के आधार पर दी गई है. ये जी हिंदुस्तान के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
वेदांता लिमिटेड के लिए टार्गेट प्राइस 450 रुपये का रखा गया है. यह शेयर इस समय 280 रुपये के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले 61 फीसदी ज्यादा है. 220 रुपये का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस साल इस शेयर में अब तक 18 फीसदी की गिरावट आई है.
रेनुका शुगर के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 120 रुपये का रखा गया है. यह शेयर इस समय 59 रुपये के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 103 फीसदी ज्यादा है. 28 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस शेयर ने इस साल में अब तक 95 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
इंडियन होटेल्स के लिए टार्गेट प्राइस 500 रुपये का रखा गया है. इस समय यह शेयर 313 रुपये के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा है. 254 रुपये का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस शेयर में इस साल अभ तक 74 फीसदी की तेजी आई है.
DLF के लिए टार्गेट प्राइस 600 रुपये का रखा गया है. यह शेयर अभी 370 रुपये के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस अभी के मुकाबले 62 फीसदी ज्यादा है. स्टॉपलॉस 265 रुपये का रखना है. इस तिमाही में इस रियल एस्टेट कंपनी के सेल्स में सालाना आधार पर 12 फीसदी की गिरावट आई है और यह आंकड़ा 1302 करोड़ का है.