Shani Gochar 2025: न्याय के देवता शनि 2025 में करेंगे गोचर, साढ़े साती बिगाड़ देगी इन 3 राशियों के काम!

Shani Gochar 2025: शनि ग्रह जब भी गोचर करता है, सभी 12 राशियों पर इनके स्थान परिवर्तन का फर्क पड़ता है. इस बार शनि ग्रह साल 2025 में गोचर करेंगे. चलिए जानते हैं कि इससे किन राशियों का बुरा टाइम शुरू होने वाले है.

Shani Gochar 2025: शनि के गोचर करने से सभी राशियों पर असर पड़ता है. कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है, जिसके कारण ये नुकसान झेल सकती हैं. 2025 में होने वाले गोचर से भी 3 राशियों को घाटा होने वाला है. 

1 /6

शनिदेव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय का देवता कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि शनिदेव उन जातकों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं, जो अच्छे कर्म करते हैं.  अगले साल यानी 2025 में शनिदेव गोचर करेंगे. इससे तीन राशियों को नुकसान हो सकता है.  

2 /6

शनिदेव अगले साल यानी 2025 में 29 मार्च को देर रात 11:01 बजे कुंभ राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे. इससे विशेषकर तीन राशियों को बेहद नुकसान होगा. चलिए जानते हैं कि ये तीन राशियां कौनसी हैं.   

3 /6

मेष राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर बेहद अशुभ साबित होगा. साढ़े साती के प्रथम चरण में इस राशि के जातकों के शुभ कार्यों में बाधा आ सकती है. इनके सोचे हुए काम अधूरे रह जाएंगे. इन्हें विषम परिस्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है.

4 /6

सिंह राशि के जातकों को भी शनि गोचर के बाद अलर्ट रहने की जरूरत है. जल्दबाजी में कोई फैसले न लें, वरना इस राशि के जातकों को भारी नुकसान हो सकता है. इन्हें अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. कुछ भी करने से पहले घरवालों की सलाह जरूर लें.  

5 /6

धनु राशि के जातकों को भी शनि गोचर के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन्हें अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पाएगा. घर में पारिवारिक कलह झेलनी पड़ सकती है. शनिदेव को प्रसन्न रखने के लिए इन्हें भगवान क्रिश की पूजा करनी होगी. घर के बड़े लोगों का सम्मान करना होगा.  

6 /6

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.