फिल्मों में डेब्यू से पहले जॉनी लीवर ने कर ली थी सुजाता से शादी

जॉनी लीवर जिनका रियल नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है. जॉनी के घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. जॉनी ने फिल्मों में डेब्यू से पहले ही सुजाता संग शादी रचा ली थी.

1 /5

जॉनी लीवर जिनका रियल नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है. जॉनी के घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. जॉनी ने फिल्मों में डेब्यू से पहले ही सुजाता संग शादी रचा ली थी.

2 /5

जॉनी लीवर के पिता 'हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड' में ऑपरेटर थे लेकिन उनकी कमाई इतनी नहीं थी कि वह जॉनी के अलावा उनकी तीन लड़कियां और दो लड़कों को पढ़ा सकें. घर की आर्थिक स्थिति की वजह से जॉनी को 7वीं कक्षा में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. इसके बाद जॉनी ने मुंबई की गलियों में पेन बेचने का काम शुरू किया.  

3 /5

कुछ सालों बाद जॉनी अपने पिता के साथ HUL में काम करना शुरू कर दिया. वहां काम करते-करते जॉनी अपने को-वकर्स को मिमिक्री कर के सुनाते थे और यहीं टैलेंट उन्होंने अपनी कंपनी के एनुअल फंक्शन में मिला. इसी के बाद जॉनी ने अपना नाम छोटा करके जॉनी 'लीवर' रख लिया.

4 /5

कंपनी में करीब 6 साल तक काम करने के बाद जॉनी फुल फुल टाइम कॉमेडी एक्टर के रूप में काम करने की तलाश में निकल गए. 1981 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी. जॉनी लीवर ने साल 1984 में सुजाता लीवर से शादी की और उनके दो बच्चे जेमी और जेसी हैं. 

5 /5

जॉनी ने साल 1986 से फिल्म लव 86 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के बाद जॉनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जॉनी करीब 350 फिल्मों में काम कर चुके हैं.