सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने साल 2013 में फिल्म काई पो चे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उनके जीवीत रहते हुए उनकी आखिरी फिल्म ड्राइव थी जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. वहीं एक्टर के निधन के बाद फिल्म दिल बेचारा ओटीटी पर रिलीज की गई. आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने साल 2013 में फिल्म काई पो चे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे थी. यूं तो सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन पर छोटे से किरदार से की थी.
एकता कपूर के शो किस देश में है मेरा दिल से सुशांत ने टेलीविजन पर अभिनय करियर का डेब्यू किया था. जिसके बाद सुशांत ने पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाई.
साल 2013 में फिल्म काई पो चे से सुशांत ने बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म तीन युवाओं के जीवन पर आधारित थी. यह फिल्म चेतन भगत की किताब ‘The 3 Mistakes of My Life’ पर आधारित थी. फिल्म के लिए सुशांत को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए नोमिनेट किया गया था.
काई पो चे के बाद सुशांत की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस साल 2013 में ही रिलीज हुई थी. यशराज की फिल्म में सुशांत रोमांटिक एक्टर के रूप में दिखाई दिए.
शुद्ध देसी रोमांस के बाद सुशांत आमिर खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म पीके में नजर आए. पीके में अपने किरदार से सुशांत ने हर किसी का दिल जीत लिया. पीके फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी.
पीके के बाद सुशांत की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी रिलीज हुई. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. यह एक बायोपिक फिल्म थी. फिल्म तो बड़ी हिट साबित नहीं हुई लेकिन फिल्म समीक्षकों ने सुशांत की खूब सराहना की.
साल 2016 में सुशांत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज हुई थी. फिल्म ने सुशांत को रातों-रात स्टार बना दिया. सुशांत ने फिल्म में भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों ने काफी पसंद किया.
साल 2017 में कृति सेनन के साथ सुशांत की फिल्म राब्ता रिलीज हुई थी. बड़ी बजट फिल्म होने के बाद भी राब्ता फ्लॉप साबित हुई. साल 2018 में सुशांत की चार फिल्में रिलीज हुई जिसमें गुस्ताखियां, चंदा मामा दूर के, वेलकम टू न्यूयार्क और केदारनाथ रिलीज हुई थी जिसमें केदारनाथ हिट साबित हुई. केदारनाथ से सारा अली खान ने अपना डेब्यू किया था.
साल 2019 में सुशांत की तीन फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें सोन चिरैया, छिछोरे, ड्राइव शामिल थी. जिसमें से छिछोरे सुपरहिट साबित हुई. वहीं एक्टर के निधन के बाद 24 जुलाई, 2020 को दिल बेचारा OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया.