Protein Defeciency Symptoms: शरीर में किसी भी तरह के पोषक तत्व की कमी होने पर कुछ न कुछ संकेत दिखाई देने लगते हैं. चलिए जानते हैं कि प्रोटीन की कमी होने पर हमारी बॉडी में क्या बदलाव नजर आने लगते हैं.
नई दिल्ली: Protein Defeciency Symptoms: क्या आप बेहद ज्यादा थका हुआ महसूस करते हैं या फिर बार-बार बीमार पड़ जाते हैं. हो सकता है कि आप अपनी डाइट में प्रोटीन बेहद कम या बिल्कुल नहीं ले रहे हों. 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक पॉल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर चुन तांग के मुताबिक शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर ये लक्षण नजर आने लगते हैं.
थकान रहना: अगर आप रात में अच्छी नींद लेने के बाद भी दिनभर थका हुआ या सुस्ती महसूस करते हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती है. शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर शरीर हमेशा थका-थका सा रहता है.
बालों का झड़ना: शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर भी हमारे बाल बेहद झड़ने लगते हैं. इससे बालों को सही से पोषण नहीं मिलता है, जिससे ये डैमेज होन लगते हैं. बालों के बीच शुष्क परतदार त्वचा का दिखना भी प्रोटीन की कमी के लक्षण हो सकते हैं.
स्वेलिंग: शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर शरीर में कई जगहों पर सूजन की समस्या भी होने लगती है. खासतौर पर हाथ, पैर और घुटनों में सूजन हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर के इन हिस्सों तक प्रोटीन नहीं पहुंच पाता है.
हमेशा भूख लगना: दिनभर हमेशा भूख लगे रहना और खाने-पीने की चीजों की क्रेविंग होना भी प्रोटीन की कमी का संकेत हो सकता है. प्रोटीन की कमी होने पर व्यक्ति को सबसे ज्यादा हाई कार्बोहाइड्रेट वाले फूड्स और मीठी चीजें खाने का मन करता है.
मसूड़ों की बीमारी: प्रोटीन की कमी से जूझ रहे लोगों को मसूड़ों की बीमारी का खतरा भी अधिक रहता है. इसके चलते मसूड़ों का कमजोर होना और उससे खून निकलने की समस्या हो सकती है. प्रोटीन की कमी से हमारे दांत भी कमजोर होने लगते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.