बालों को मुलायम और सिल्की बनाएंगे फ्लैक्स सीड्स, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

रुखे, बेजान और फ्रिजी बालों के लिए फैल्कस सीड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अलसी के बीज नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. आइए जानते हैं बालों में फैल्कस सीडिस का उपयोग कैसे करें.   

रुखे, बेजान और फ्रिजी बालों के लिए फैल्कस सीड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अलसी के बीज नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. आइए जानते हैं बालों में फैल्कस सीडिस का उपयोग कैसे करें. 

 

1 /5

अलसी के बीज  अलसी के बीच में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कि बालों के रूखेपन को दूर करने में मददगार है. बालों को मुलायम बनाने के लिए अलसी के बीजों को इस्तेमाल कर सकते हैं.  आज हम इस लेख में आपको अलसी के बीज के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताएंगे.   

2 /5

कैसे बनाएं असली का जेल  अलसी का जेल बनाने के लिए 1 या फिर 2 चम्मच बीजों को पानी में डालकर उबाल लें. जब पानी गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें. लीजिए आपका जेल बनकर तैयार है. 

3 /5

फ्लैक्स सीड्स  अब किसी इस मिश्रण को किसी डिब्बे या शीशी में छानकर रख लें. अब इस जेल को आप बालों में कंडीशनर की तरह लगा सकती हैं. शैंपू करने के बाद बालों में यह जेल लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से बाल धो लें. आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे.   

4 /5

त्वचा  इस जेल को आप न केवल बालों बल्कि स्किन पर भी लगा सकते हैं. जेल को त्वचा पर लगाने से स्किन चमकदार और ग्लोइंग नजर आती हैं. जेल लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. अब चेहरे पर जेल लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा पानी से साफ कर लें.   

5 /5

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.