Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी के दिन करें तुलसी के ये आसान उपाय, धन की होगी वर्षा

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु 5 महीनों के शयनकाल के बाद जागते हैं. इस दिन तुलसी पूजा का भी बड़ा महत्व होता है. ऐसे में देवउठनी एकादशी पर आप तुलसी के कुछ आसान उपायों की मदद से अपने जीवन में खुशियां भर सकते हैं. आइए जानते हैं तुलसी के इन उपायों के बारे में.

 

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु 5 महीनों के शयनकाल के बाद जागते हैं. इस दिन तुलसी पूजा का भी बड़ा महत्व होता है. ऐसे में देवउठनी एकादशी पर आप तुलसी के कुछ आसान उपायों की मदद से अपने जीवन में खुशियां भर सकते हैं. आइए जानते हैं तुलसी के इन उपायों के बारे में.

 

1 /5

देवउठनी एकादशी के दिन आप तुलसी पर कच्चा दूध चढ़ाएं. इससे आपके ऊपर माता तुलसी की कृपा होती है. अगर आप पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं तो आप तुलसी पर सिंदूर, चुनरी और रोली जैसे सोलह शृंगार अर्पित करें. इससे आपके पति की उम्र लंबी होती है. साथ ही माता तुलसी की कृपा भी प्राप्त होती है.  

2 /5

यदि आपके वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं चल रही हैं तो आप देवउठनी एकादशी के दिन शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह करवाएं. इस दिन ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. साथ ही दांपत्य जीवन की भी समस्याएं दूर होती हैं. इस दिन तुलसी विवाह करवाने से आपको कई अन्य लाभ भी मिलते हैं.

3 /5

अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं या आपकी आर्थिक संकट है तो आप देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. इसके बाद तुलसी नामाष्टक का पाठ करें. इस स्तोत्र में माता तुलसी के 8 नाम शामिल हैं. इसका पाठ करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और धन की वृद्धि होती है.

4 /5

आप देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी मंत्र का जाप करें. इसका जाप करने से आपके जीवन की समस्याएं, दुख-दर्द सभी दूर होते हैं. अगर आप किसी समस्या से परेशान हैं तो आपको इस दिन तुलसी मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए. इससे आपकी सभी इच्छाएं भी पूरी होंगी.

5 /5

आप देवउठनी एकादशी के दिन घी और कपूर का दीपक जलाएं और इससे माता तुलसी की आरती करें. इससे आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी. साथ ही घर में हमेशा सुख और शांति बनी रहेगी. वहीं घर का माहौल भी हमेशा खुशहाल रहेगा.