अगस्त के महीने में खूब जम कर बिकी कारें, सबसे ज्यादा बिके महिंद्रा के वाहन

देश में वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में अगस्त के महीने में भी गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगस्त के महीने में नी मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी घरेलू कार निर्माता कंपनियों के साथ साथ हुंडई, किआ और निसान जैसी कंपनियों की गाड़ियों में काफी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइये डालते हैं एक नजर अगस्त के महीने में देश में हुई कारों की बिक्री पर. 

 

1 /5

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 वाहन पर पहुंच गई है. मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 वाहन बेचे थे. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 वाहनों की हो गई थी. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 वाहनों का रहा था. 

2 /5

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 वाहन हो गई. टाटा मोटर्स ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 गाड़ियों की बिक्री की थी. अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 वाहन हो गई. 

3 /5

वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त, 2022 में 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 वाहन पर पहुंच गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,973 वाहन बेचे थे. अगस्त महीने में कंपनी की कार और वैन बिक्री 336 वाहन रही. अगस्त, 2021 में यह 187 वाहन रही थी. 

4 /5

वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 वाहन हो गई. अगस्त, 2021 में कंपनी ने अपने डीलरों को 59,068 इकाइयों की डिलिवरी की थी. कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 49,510 वाहन हो गई. अगस्त, 2021 में यह 46,866 वाहन रही थी

5 /5

वाहन कंपनी किआ इंडिया की थोक बिक्री अगस्त, 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 वाहन हो गई है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की आपूर्ति की थी. किआ इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसने सेल्टोस की 8,652 इकाइयां और सोनेट की 7,838 इकाइयां बेचीं.