एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फरार संदिग्ध शिव कुमार गौतम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, 'यार तेरा गैंगस्टर है जानी.'
बाबा सिद्दीकी की हत्या में फरार संदिग्ध शिव कुमार गौतम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खुद को 'गैंगस्टर' के तौर पर दिखाया था.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के फरार संदिग्ध शिव कुमार गौतम ने शान दिखाने के मकसद से खुद को 'गैंगस्टर' बताते हुए सोशल मीडिया पर हाल में ही पोस्ट करना शुरू किया था. गौतम ने 24 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा था, 'यार तेरा गैंगस्टर है जानी.'
फोटो में दिख रहा है कि वह मोटरसाइकिल पर सवार है. पोस्ट के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज रहा है. गौतम उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंडारा गांव का रहने वाला है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने कहा कि गांव में उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह महाराष्ट्र के पुणे शहर में कबाड़ की एक दुकान पर काम करता है.
गौतम ने 8 जुलाई को एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, 'शरीफ बाप है# हम नहीं.' उसने 26 मई को एक वीडियो साझा किया था, जिसके बैकग्राउंड में 'केजीएफ' का संगीत और चर्चित डायलॉग 'ताकतवर लोग पॉवरफुल जगह से आते हैं' बज रहा था.
दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम पर गौतम को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या में रातोंरात जबरदस्त इजाफा हुआ है. रविवार को साइट पर 299 लोग उसे फॉलो करते थे. सोमवार को उसके फॉलोअर की संख्या बढ़कर 504 हो गई.
गौतम की मां सुमन ने पुलिस के इस दावे पर आश्चर्य और अविश्वास जताया कि उनका बेटा बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या में शामिल था. सुमन ने मीडिया को बताया कि उसका बेटा होली पर उससे मिलने के लिए आखिरी बार गंडारा गांव आया था. उसने दावा किया कि गौतम अप्रैल के पहले हफ्ते में वापस पुणे चला गया था. गौतम ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट चार अगस्त को किया था. उसने साइट पर अपनी एक फोटो साझा की थी, जिसमें वह मोटरसाइकिल पर सवार दिख रहा था.