19 जून, साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से शादी कर के बांग्ला एक्ट्रेस व टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब अपनी शादी को अमान्य बताकर एक्ट्रेस और भी ज्यादा खबरों में आ गई हैं.
बांग्ला फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से टर्की के बोडरम सिटी में सात फेरे लिए थे. यह शादी भारत की सबसे महंगी शादियोंं में से एक मानी जाती है. सात फेरे लेने के बाद नुसरत और निखिल ने क्रिश्चयन तरीके से भी शादी रचाया था.
नुसरत और निखिल की शादी बेहद निजी तरीके से परिवार के अलावा केवल कुछ नजदीकी मित्रों की मौजूदगी में हुई थी. नुसरत और निखिल की शादी का फंक्शन तीन से चार दिनों तक टर्की में चला. इस मौके पर एक्ट्रेस ने लाल रंग का लहंगा और भारी गहने पहने थे. दोनों की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी.
टर्की में शादी के बाद नुसरत और निखिल ने कोलकाता पहुंचकर 4 जुलाई, 2019 को कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया था. इस रिसेप्शन में बड़े-बड़े बिजनेसमैन से लेकर तमाम स्टार्स और राजनेता शामिल हुए थे. रिसेप्शन में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी.
शादी के बाद जब नुसरत सिंदूर लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं तो इस पर विवाद खड़ा हो गया था. क्योंकि नुसरत एक मुस्लिम महिला थी और इस तरह से उनका सिंदूर लगाना उनके धर्म के लोगों को पसंद नहीं आया था. इतना ही नहीं शपथ लेने के बाद नुसरत ने स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था. सिंदूर खेला से लेकर कई बार हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करने को लेकर नुसरत पर फतवा जारी किया जा चुका है.
दो साल की शादी के बाद नुसरत ने इसे अमान्य बता दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी और निखिल जैन की शादी टर्की के कानून के हिसाब से हुई थी जो भारतीय कानून के अनुसार वैध नहीं है. और यह एक अंतर-जातीय विवाह थी तो इसके लिए भारत के 'स्पेशल मैरेज एक्ट' में मान्य होना जरूरी है जो कि अब तक नहीं हुआ है. इस वजह से इस रिश्ते को लिव इन रिलेशनशिप कहा जा सकता है. इतना ही नहीं नुसरत ने निखिल जैन पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने गलत तरीके से उनके बैंक खाते से छेड़छाड़ की है. खबरों की मानें तो नुसरत इस समय प्रेग्नेंट है और इसकी जानकारी उन्होंने निखिल को भी नहीं दी है.