Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update:  उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 8-9 दिसंबर 2024 को हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं 8 दिसंबर 2024 के बाद से मौसम बिगड़ सकता है. इस दौरान यूपी के अधिकतर इलाकों में हल्की हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2024, 08:17 AM IST
  • दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में होगी बारिश
  • उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी बर्फबारी
Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसका असर पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में दिखने वाला है. इसी के चलते आज रविवार 8 दिसंबर 2024 को पहाड़ी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी की संभावना जताई है. दिल्ली NCR के भी कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना है. 

दिल्ली में बारिश की संभावना 
दिल्ली में बीते शनिवार 7 दिसंबर 2024 को इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. मौसम का अधिकतम तापमान इस दौरान 25 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी में आज हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.   रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने वाला है. 

उत्तराखंड में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 8-9 दिसंबर 2024 को हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं 8 दिसंबर 2024 के बाद से मौसम बिगड़ सकता है. इस दौरान यूपी के अधिकतर इलाकों में हल्की हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना है. 

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक 8-9 दिसंबर 2024 के बीच दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडू, कराईकल, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में भारी बरसात हो सकती है.  

ये भी पढ़ें- BJP में तैयार है सेकंड जनरेशन, 'मोदी-शाह के बाद कौन' वाले सवाल का ये जवाब!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़