Weather Update: दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंडक, बर्फ से ढकेंगे पहाड़, इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update:  जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर 8 दिसंबर क पश्चिमि विक्षोभ आ रहा है. वहीं 7 दिसंबर को हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्कुलेशन बन रहा है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की पहाड़ियों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 6, 2024, 08:08 AM IST
  • दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड
  • कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी
Weather Update: दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंडक, बर्फ से ढकेंगे पहाड़, इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR समेत देशभर के मौसम का इन दिनों मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य बना हुआ है, हालांकि अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. दक्षिण भारत में कई जगहों पर बारिश की संभावना है. चलिए जानते हैं आज का मौसम. 

दिल्ली में होने लगी ठंड 
राजधानी दिल्ली में बीते दिन ( गुरुवार 5 दिसंबर 2024) को ठंडक महसूस की गई थी. अभी तक दोपहर के समय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था. वहीं मौसम विभाग ने बीती सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. राजधानी में मौसम साफ होने के चलते धूप खिली हुई दिख रही है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और कमी आ सकती है. 

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी 
'स्काईमेट वेदर' की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर 8 दिसंबर क पश्चिमि विक्षोभ आ रहा है. वहीं 7 दिसंबर को हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्कुलेशन बन रहा है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की पहाड़ियों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. पंजाब-हरियाणा में भी सर्दियों की पहली बारिश हो सकती है. 

तमिलनाडु में बारिश की संभावना 
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटो में भारी बारिश देखने को मिली है. कलासपाकम में 12cm की बारिश दर्ज की गई. दक्षिण भारत में आने वाले दिनों में मौसम बदलने की उम्मीद जताई जा रही है. आज भी तमिलनाडु के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अंडमान-निकोबार में भी बारिश की संभावना है.    

ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉ, क्या उत्तर कोरिया के चक्कर में राष्ट्रपति यून सुक येओल ने लिया ये बड़ा फैसला? जानें- पूरा मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़