नई दिल्ली: Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश की एंट्री हो चुकी है. वहीं दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को दिल्ली, यूपी,राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आज का मौसम.
दिल्ली NCR में बढ़ेगी ठंड
दिल्ली NCR के तापमान में कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि राजधानी की हवा में थोड़ा सुधार भी देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. यह औसत तापमान से 3 डिग्री कम है. वहीं दोपहर में भी हल्का कोहरा छाए रहेगा. दिल्ली NCR के इलाकों में भी यही हाल रहने वाला है.
पहाड़ों में शुरु हुई बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज ( 22 नवंबर 2024) को हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कोहरा छाया रह सकता है. IMD के अनुसार इन राज्यों के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ ही पहाड़ों पर भी बर्फबारी शुरु हो गई है. अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड और हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बढ़ने वाली है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने केरल और दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही असम, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की कुछ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडू में भी अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पुडुचेरी, तमिलनाडू और कराईकल के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें- स्कूल ड्रॉप आउट, स्कूटर की सवारी...गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के नामी अरबपति बिजनेसमैन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.