नई दिल्ली: Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है. पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के कारण सर्दी का अगमान हो गया है. वहीं मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली में भी अब हल्की ठंडक महसूस होने लगी है, हालांकि अभी रजाई-कंबल वाली ठंडक नहीं पड़ रही है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली NCR में ठंड की शुरुआत
दिल्ली NCR में धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों तक दिल्ली के मौसम में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1-2 डिग्री तापमान इधर उधर हो सकता है. पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है, हालांकि दिल्ली के मौसम में इसका कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.
कश्मीर में जारी बर्फबारी
कश्मीर की वादियों में बर्फबारी शुरु हो चुकी है. गुलमर्ग बर्फ की चादर से ढक चुका है. इसको लेकर पर्यटकों के मन में उत्साह है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कश्मीर के बाकी हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. आज भी कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. इसके चलते निचले इलाकों में ठंडक बढ़ सकती है.
यूपी में गिरा तापमान
उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के तापमान में अगले कुछ दिनों में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. लखनऊ में बीती सुबह मंगलवार ( 12 नवंबर 2024) को हल्का कोहरा और धुंध देखा गया. यूपी में आज मौसम साफ रहने वाला है. वहीं तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.