UP IAS Promotion: यूपी में इन 108 अफसरों को मिला प्रमोशन, मिलेगी प्रमुख सचिव से लेकर सचिव-कमिश्नर तक की रैंक

उत्तर प्रदेश में 108 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. 1998, 2007, 2014 और 2019 बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन आदेश 1 जनवरी, 2023 को जारी हो जाएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 29, 2022, 08:32 AM IST
  • 9 आईएएस अफसरों को सचिव-कमिश्नर रैंक में प्रमोशन
  • तीन अफसरों को पहले ही मिल चुकी प्रमोशन वाले पदों पर तैनाती
UP IAS Promotion: यूपी में इन 108 अफसरों को मिला प्रमोशन, मिलेगी प्रमुख सचिव से लेकर सचिव-कमिश्नर तक की रैंक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 108 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. 1998, 2007, 2014 और 2019 बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन आदेश 1 जनवरी, 2023 को जारी हो जाएंगे.

9 आईएएस अफसरों को सचिव-कमिश्नर रैंक में प्रमोशन

बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने चारों बैच के अफसरों की डीपीसी संपन्न हो गई. 1 जनवरी, 2023 को प्रमोशन मिलने के बाद 1998 बैच के छह आईएएस अफसर प्रमुख सचिव रैंक में प्रमोट हो जाएंगे. वहीं 2007 बैच के 9 आईएएस अफसरों को सचिव-कमिश्नर रैंक में प्रमोशन मिलेगा. इसके अलावा 2014 बैच के अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड और 2019 बैच के 16 आईएएस अफसरों को सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा.

तीन अफसरों को पहले ही मिल चुकी प्रमोशन वाले पदों पर तैनाती

1998 बैच के छह अफसरों का सचिव से प्रमुख सचिव रैंक में प्रमोशन किया जाएगा. इसमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल हैं.

आईएएस सेवा में 16 साल की अनावरत सेवा पर सुपर टाइम वेतनमान देने की व्यवस्था है. 2007 बैच के 9 अफसरों को प्रमोशन देने के लिए डीपीसी जल्द ही इसी महीने होगी. इसका आदेश एक जनवरी, 2023 को जारी किया जाएगा. इसके बाद अफसर विशेष सचिव से सचिव रैंक में प्रमोट हो जाएंगे. 

2007 बैच में शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, सुहास एलवाई, चैत्रा वी, नवीन कुमार जीएस, मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉ. आदर्श का प्रमोशन किया जाना है. 2007 बैच के अफसरों में तीन आईएएस अफसर मुथुकुमारस्वामी बी, डॉ. आदर्श और प्रभु नारायण सिंह को पहले ही प्रमोशन वाले पदों पर तैनाती दी जा चुकी है.

यह भी पढ़िए: PM Modi mother health update: पीएम मोदी की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती, जून में मनाया था 100वां जन्मदिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़