उदित राज की जुबान हुई बेलगाम! राष्ट्रपति पर बेतुकी बयानबाजी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान

राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ उदित राज की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है. भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. आखिर क्या है पूरा माजरा, इस रिपोर्ट में समझिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 6, 2022, 02:41 PM IST
  • कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग
  • किसने की राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी?
उदित राज की जुबान हुई बेलगाम! राष्ट्रपति पर बेतुकी बयानबाजी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को प्रमुख विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यह टिप्पणी कांग्रेस की 'आदिवासी विरोधी' मानसिकता को दर्शाती है.

उदित राज को भाजपा ने सुनाई खरी-खोटी
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'उदित राज ने पहले भी इस प्रकार का अपराध किया है. उन्होंने न सिर्फ राष्ट्रपति मुर्मू, बल्कि शीर्ष संवैधानिक पद का और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का भी लगातार अपमान किया है.'

पूनावाला ने कहा, 'उदित राज ने तत्कालीन राष्ट्रपति (कोविंद) के लिए 'गूंगा और बहरा' शब्द का इस्तेमाल किया था. अब उन्होंने मुर्मू जी को चमचा कहा है. कांग्रेस ने कभी उन पर कार्रवाई नहीं की, क्योंकि वह उनकी राय का समर्थन करती है.'

राष्ट्रपति पर कांग्रेस नेता ने की थी विवादित टिप्पणी
उदित राज ने बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, 'द्रौपदी मुर्मू जी जैसी राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. चमचागिरी की भी हद है. कहती हैं 70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा.' 

बता दें, कि राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद मुर्मू सोमवार को पहली बार गुजरात पहुंची थीं. गांधीनगर में गुजरात सरकार की ओर से आयोजित एक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था, 'गुजरात में पैदा होने वाला नमक सभी भारतीयों द्वारा खाया जाता है.'

'आदिवासी विरोधी' टिप्पणी पर छिड़ा है संग्राम
उदित राज ने बाद में कहा था कि राष्ट्रपति मुर्मू के बारे में की गई उनकी टिप्पणी निजी है और इससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. पूनावाला ने कहा कि उदित राज द्वारा टिप्पणी को निजी करार दिए जाने से कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि वह 'आदिवासी विरोधी' टिप्पणी के लिए उदित राज के खिलाफ कार्रवाई करेगी या नहीं.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'पहले अधीर रंजन चौधरी (लोकसभा में कांग्रेस के नेता), फिर अजोय कुमार (कांग्रेस प्रवक्ता) और अब तीसरी बार इस प्रकार का बयान दिया गया है. यह संयोग नहीं है! यह कांग्रेस की मानसिकता है.'

इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी, बेटे राहुल के साथ की पदयात्रा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़