Tripura Assembly Election: वोटिंग जारी, CM साहा बोले-प्रचंड बहुमत से जीतेंगे

राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताया और कहा कि उनकी पार्टी पिछले बार के चुनाव से इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, 'मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि भाजपा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. पार्टी को पिछली बार की तुलना में अधिक सीट मिल सकती हैं.’ 

Last Updated : Feb 16, 2023, 10:57 AM IST
  • त्रिपुरा में इस त्रिकोणीय मुकाबला.
    25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं तैनात.
Tripura Assembly Election: वोटिंग जारी, CM साहा बोले-प्रचंड बहुमत से जीतेंगे

अगरतला. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार को मतदान जारी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा. इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताया और कहा कि उनकी पार्टी पिछले बार के चुनाव से इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि भाजपा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. पार्टी को पिछली बार की तुलना में अधिक सीट मिल सकती हैं.’ यह पूछे जाने पर कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, साहा ने कहा, ‘हमारी पार्टी में इस तरह से चीजें तय नहीं होतीं. अभी मैं मुख्यमंत्री हूं.’ 

97 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला चुनाव कर्मी कर रही
दिनकरराव ने बताया कि राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती घटों में पूर्वोत्तर राज्य में कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और ना ही ईवीएम में गड़बड़ी की कोई खबर मिली. कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1,100 केंद्रों को संवेदनशील और 28 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है. कम से कम 97 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला चुनाव कर्मी कर रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमा सील
दिनकरराव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है, ताकि राज्य के बाहर से कोई उपद्रवी तत्व आकर मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न नहीं कर सकें. सीईओ ने कहा, ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.’ 

उन्होंने बताया कि अगरतला हवाई अड्डे पर आपातस्थितियों के लिए एक एयर एम्बुलैंस को तैनात रखा गया है. उन्होंने मतदाताओं से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. दिनकरराव ने कहा, ‘दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं, ताकि उन्हें मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.’

यह भी पढ़िए: Azam Khan के बेटे अब्दुल्ला आजम की छीनी विधायकी, स्वार सीट पर 6 महीनों में होगा उपचुनाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़