नई दिल्ली. इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा एक बयान देकर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने कहा- धर्म को पॉलिटिक्स में मत लगाइए. पंडित नेहरू ने धर्म को पॉलिटिक्स में नहीं शामिल किया. ऐसा ही लाल बहादुर शास्त्री ने भी किया. आप कभी कभार मंदिर जा सकते हैं लेकिन आप इसे ही मुख्य मुद्दा नहीं बना सकते. देश में 40 प्रतिशत लोग बीजेपी को वोट देते हैं. 60 प्रतिशत नहीं देते. आप प्रधानमंत्री सबके हैं. आप पार्टी के पीएम नहीं हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि पीएम मीडिया के सामने आएं और सवालों का सामना करें. बेरोजगारी, महंगाई, विज्ञान और तकनीक के बारे में चर्चा करें.
#WATCH | On Ram Temple, Chairman of Indian Overseas Congress, Sam Pitroda says, " I have no problem with any religion...It is okay to go visit the Temple once in a while...But you can't make that the main platform. 40 per cent of the people vote for BJP. 60 per cent of the people… pic.twitter.com/afSGfj4aIf
— ANI (@ANI) December 26, 2023
पित्रोदा ने कहा-मुझे किसी भी धर्म से कोई परेशानी नहीं है. चुनाव में ये देश के लोगों को तय करना होगा राम मंदिर वास्तविक मुद्दा है या फिर महंगाई मुख्य मुद्दा है. राम मंदिर वास्तविक मुद्दा है या फिर वायु प्रदूषण?
#WATCH | On Congress's Bharat Nyay Yatra, Union Minister Meenakashi Lekhi says "These are the people for whom Lord Ram was only an imaginary character. All I can say is people like Sam Pitroda are disconnected from this country and the ethos and values of this country. If they… https://t.co/PgFtxzoDhu pic.twitter.com/P6vX0ywKp3
— ANI (@ANI) December 27, 2023
सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने इस प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है- ये ऐसे लोग हैं जिनके लिए राम केवल एक काल्पनिक चरित्र हैं. मैं सैम पित्रोदा के बयान से आश्चर्यचकित नहीं हूं. मैं बस कह इतना कह सकती हूं कि सैम पित्रोदा जैसे लोग देश की जमीन, इसके मूल्य से दूर हैं. अगर वो जुड़े हुए होते तो राम राज्य का विचार उन्हें समझ में आता.
#WATCH | On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's statement, Vishwa Hindu Parishad (VHP) president Alok Kumar says, " The statement of Sam Pitroda that he is bothered about the celebrations across the country over Ram Temple in Ayodhya, I am surprised by it...such… pic.twitter.com/8aEglWE5A6
— ANI (@ANI) December 27, 2023
वहीं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा-सैम पित्रोदा का यह कहना कि वो राम मंदिर के पूरे देश में उत्सव मनने से चिंतित हैं. मैं उनके बयान को लेकर आश्चर्य में हूं. ऐसे कार्यक्रम पूरे समुदाय द्वारा किए जाते हैं और हम इसके लिए सरकार के पैसे नहीं स्वीकार कर रहे. न ही सरकार इसके लिए कोई व्यवस्था कर रही है. इस कार्यक्रम को श्रद्धालु कर रहे हैं. सैम पित्रोदा की बात इस पर मुहर लगाती है कि कांग्रेस भगवान राम से दूरी बनाती है.
#WATCH | Delhi: On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's statement on Ram temple, Madhya Pradesh Minister Kailash Vijayvargiya says, "How much does Sam Pitroda understand the sentiments of Indians?... He lives outside India and thinks unlike Indians. If you want to… pic.twitter.com/GjUVGvrs58
— ANI (@ANI) December 27, 2023
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-सैम इस देश की भावना को कितना जानते हैं? भारत का आत्मसम्मान क्या है... ये सैम पित्रोदा को नहीं मालूम है. वो विदेश में रहे हैं और विदेशी तरीके से सोचते हैं. भारत में राजनीति करने के लिए भारतीय तरीके से सोचना होगा. इसीलिए कांग्रेस जिन लोगों के इशारे पर काम कर रही है, चाहे वो सैम पित्रोदा हों या फिर एनजीओ, ये कभी देश का दिल नहीं जीत सकते.
ये भी पढ़ें- Masrat Alam: कौन है तिहाड़ जेल का कैदी मसरत आलम, जिसकी पार्टी को अमित शाह ने किया बैन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.