नई दिल्ली: Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जयपुर में गोली मार दी गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. सुखदेव सिंह को श्यामनगर स्थित घर में घुसकर गोली मारी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं. फिर भाग निकले. गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस बल तैनात
घटना के तुरंत बाद उन्हें मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. यहां पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. हालात काबू में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सुखदेव सिंह को दो गोलियां मारी गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे. उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था. गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष थे. साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयगढ़ में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की थी. इस दौरान फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया था. गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से वे चर्चा में आए थे.
ये भी पढ़ें- ED Raids: कौन है लॉरेंस का करीबी चीकू, जिस पर ईडी कस रही शिकंजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.