पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस हुई लीक, नौ लोगों की मौत

Ludhiana Gas Leak: पंजाब के लुधियाना के गैसपुरा इलाके में गैस रिसाव से नौ लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. लोग डरे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. लोगों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है. एक स्थानीय शख्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्हें पता चला है कि उनके परिवार के पांच लोग बेहोश हुए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 30, 2023, 10:50 AM IST
  • सीएम ने हादसे पर जताया दुख
  • आसपास अफरातफरी का माहौल
पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस हुई लीक, नौ लोगों की मौत

नई दिल्लीः Ludhiana Gas Leak: पंजाब के लुधियाना के गैसपुरा इलाके में गैस रिसाव से नौ लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. लोग डरे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. लोगों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है. एक स्थानीय शख्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्हें पता चला है कि उनके परिवार के पांच लोग बेहोश हुए हैं.

 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है और हर संभव मदद की बात कही है. उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है.

यह भी पढ़िएः राहुल गांधी को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किलें? मानहानि मामले में 2 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़