नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की राज्यसभा से विदाई पर उनकी तारीफ की. उन्होंने मनमोहन सिंह के सदन और देश के प्रति योगदान की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मनमोहन सिंह वोट डालने के लिए व्हीलचेयर पर राज्यसभा आए थे.
हमें मनमोहन सिंह का मार्गदर्शन मिलाः पीएम
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उन्हें विदाई दे रहे थे. पीएम ने मनमोहन सिंह को लेकर कहा कि जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी वो बहुत याद आएंगे. हमें मनमोहन सिंह का मार्गदर्शन मिला. वह सजग सांसद के उदाहरण हैं.
Prime Minister Narendra Modi speaks in Rajya Sabha during the farewell of retiring members.
He says, "I want to remember Dr Manmohan Singh today, his contribution has been immense...For such a long time, the way he has guided this House & Country, Dr Manmohan Singh will always… pic.twitter.com/NC1e81sNRZ
— ANI (@ANI) February 8, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आज डॉ. मनमोहन सिंह को याद करना चाहता हूं, उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है...इतने लंबे समय तक उन्होंने जिस तरह से इस सदन और देश का मार्गदर्शन किया है, उसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा...'
#WATCH | PM Modi lauds the contribution of Congress MP and former PM Manmohan Singh
The PM is addressing during the farewell of retiring members of the Rajya Sabha pic.twitter.com/RJ4cPY4ZF8
— ANI (@ANI) February 8, 2024
पूर्व पीएम का सदन आने का किस्सा किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे याद है कि दूसरे सदन में मतदान के दौरान यह बात पता होने के बावजूद कि सत्ता पक्ष जीतेगा, डॉ. मनमोहन सिंह अपनी व्हीलचेयर पर आए और अपना वोट डाला. यह एक सदस्य के तौर पर अपने कर्तव्यों को लिए सतर्क रहने का उदाहरण है.'
Prime Minister Narendra Modi says, "I remember in the other House, during the voting, it was known that the treasury bench would win but Dr Manmohan Singh came on his wheelchair & cast his vote. This an example of a member being alert of his duties" pic.twitter.com/sjSAusQoji
— ANI (@ANI) February 8, 2024
उन्होंने कहा, 'सवाल ये नहीं है कि वो किस को ताकत देने आए थे. मैं मानता हूं वो लोकतंत्र को ताकत देने आए थे...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.