वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने शनिवार को इस स्टेडियम की आधारशिला रखी. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के सीएम योगी आदित्य नाथ भी मौजूद थे.
लोगों के जबरदस्त हुजूम के बीच पीएम मोदी ने हर हर महादेव के नारों के बीच अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. पीएम मोदी ने कहा-आज फिर से बनारस आवे क मौका मिलल ह, जौन आनन्द बनारस में मिलल ओकर व्याख्या असंभव ह. आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है. शिवशक्ति यानि वह स्थान जहां बीते माह की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था. एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान मेरी काशी में है.
युवाओं के लिए वरदान जैसा
पीएम ने कहा-एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गयी है। यह न केवल वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा. यह स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30 हजार से ज्यादा लोग बैठकर मैच देख पाएंगे.
भारत के भविष्य का प्रतीक
उन्होने कहा- स्टेडियम सिर्फ क्रंकीट का भवन नहीं होगा, भविष्य के भारत का एक भव्य प्रतीक बनेगा. हम काशी के कायाकल्प के लिए इसी तरह विकास के नये अध्याय लिखते रहेंगे. इतने बड़े स्टेडियम की वजह से स्पोर्ट्स कोचिंग खुलने, मैनेजमेंट के नये अवसर बनते हैं, फिजियोथेरेपी समेत खेल से जुड़ी पढ़ाई शुरू होगी और एक बहुत बड़ा खेल उद्योग भी वाराणसी में आएगा.
क्रिकेट के दिग्गज रहे मौजूद
समारोह में प्रधानमंत्री के साथ दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, विश्वनाथ गुंडप्पा और रवि शास्त्री सहित अन्य लोग शामिल हुए. वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी.स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है. कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.
यह भी पढ़िएः BJP के इस MP ने दिया विवादित बयान, राजनाथ को मांगनी पड़ गई माफी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.