हरिद्वार के बाद अब त्रिवेणी में प्रवाहित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां, कल प्रयाग जाएंगे अखिलेश

मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. 11 अक्टूबर को इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2022, 09:31 PM IST
  • परिवार के साथ जा सकते हैं अखिलेश.
  • हरिद्वार में भी प्रवाहित की हैं अस्थियां.
हरिद्वार के बाद अब त्रिवेणी में प्रवाहित होंगी मुलायम सिंह की अस्थियां, कल प्रयाग जाएंगे अखिलेश

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को प्रयागराज के संगम में विसर्जित की जाएंगी. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. मुलायम सिंह के परिवार ने उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सोमवार को हरिद्वार में दिवंगत नेता की अस्थियां गंगा में विसर्जित की थीं.

सूत्रों ने बताया कि परिवार बुधवार सुबह 11 बजे सैफई हवाई पट्टी से विमान से रवाना होगा. अखिलेश यादव के अलावा उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों के प्रयागराज जाने की संभावना है.

10 अक्टूबर को मेदांता में हुआ था निधन
मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. 11 अक्टूबर को इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

अंतिम विदाई देने पहुंचे थे कई दिग्गज
नेताजी को अंतिम विदाई देने के लिए देश की राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रों के कई बड़े दिग्गज सैफई पहुंचे थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, एन चंद्र बाबू नायडु, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बाबा रामदेव समेत तमाम दिग्गज नेताजी को अंतिम विदाई देने के लिए सैफई पहुंचे थे. 

5 दशक लंबा राजनीतिक करियर
1967 में पहली बार विधायक बने मुलायम सिंह यादव करीब पांच दशकों से राजनीति में सक्रिय थे. वह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे और एक बार देश के रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहे. उन्होंने साल 2012 में विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. 

यह भी पढ़िएः एलन मस्क की इस गलती से क्रैश होंगे विमान और लोग मरेंगे, खगोलविदों ने चेतावनी दी है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़