MP: शिव 'राज' से कितना अलग है मोहन सरकार का मंत्रिमंडल, जानें खास बातें

मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार पर गौर करें तो 10 ऐसे विधायक हैं, जिन्हें मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है. इनमें अधिकांश वे लोग हैं, जिनका पार्टी को बहुमत मिलने पर मंत्री बनना तय माना जाता था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2023, 06:27 PM IST
  • जानें किन्हें मिला मंत्री पद
  • शिवराज सिंह ने की तारीफ
MP: शिव 'राज' से कितना अलग है मोहन सरकार का मंत्रिमंडल, जानें खास बातें

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. सोमवार को 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें दस वे चेहरे नहीं हैं, जो कभी शिवराज सरकार में हुआ करते थे. राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव और उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ जगदीश देवड़ा पहले ही शपथ ले चुके थे. सोमवार को 28 नए मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के समय कई वे चेहरे नजर नहीं आए जो कई बार से मंत्री पद की शपथ लेते रहे हैं.

जानें इस कैबिनेट की खास बातें
मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार पर गौर करें तो 10 ऐसे विधायक हैं, जिन्हें मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है. इनमें अधिकांश वे लोग हैं, जिनका पार्टी को बहुमत मिलने पर मंत्री बनना तय माना जाता था. नवगठित मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, मीना सिंह, बिसाहू लाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, बृजेंद्र सिंह यादव, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग और प्रभु राम चौधरी को मंत्री नहीं बनाया गया है. ये सभी लोग शिवराज मंत्रिमंडल का अहम हिस्सा हुआ करते थे.

इन लोगों ने ली मंत्री पद की शपथ

कैबिनेट मंत्री
1. कैलाश विजयवर्गीय
2. तुसली सिलावट
3. प्रह्लाद पटेल
4. प्रदुम्न सिंह तोमर
5. विश्वास सारंग
6. एदल सिंह कसाना
7. नारायण सिंह कुशवाहा
8. विजय शाह 
9. राकेश सिंह
10. करण सिंह वर्मा 
11. संपतिया उईके
12. उदय प्रताप सिंह
13. निर्मला भूरिया
14. गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17-चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19. कृष्णा गौर
20. धर्मेंद्र लोधी 
21. दिलीप जायसवाल 
22. गौतम टेटवाल
23. लेखन पटेल 
24. नारायण पवार 

राज्यमंत्री
25. राधा सिंह
26. प्रतिमा बागरी
27. दिलीप अहिरवार
28. नरेन्द्र शिवाजी पटेल

वहीं, सांसदी छोड़ विधायकी का चुनाव जीतने नेताओं को मंत्री बनाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है. जबकि रीति पाठक को पार्टी ने मंत्री पद नहीं दिया है. लोकसभा सदयस्ता छोड़कर विधायक चुनकर आईं अकेली रीति पाठक ही हैं जिन्हें कोई अहम पद नहीं दिया गया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़