मध्य प्रदेश चुनाव: कौन हैं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी नौकरी

इस्तीफे के मामले में निशा बांगरे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से मामला जल्द निपटाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 23 अक्टूबर तक फैसला लेने के लिए वक्त दिया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 24, 2023, 05:55 PM IST
  • मध्य प्रदेश सरकार ने स्वीकार किया इस्तीफा.
  • इस्तीफे के लिए निशा ने लड़ी है लंबी लड़ाई.
मध्य प्रदेश चुनाव: कौन हैं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी नौकरी

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के चुनाव में एक महिला अधिकारी की चर्चा हर तरफ हो रही है जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी नौकरी त्याग दी है. इस अधिकारी का नाम है निशा बांगरे. निशा मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थीं. अब मध्य प्रदेश सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा बांगरे ने बीते जून महीने में ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा नहीं मंजूर किया था. निशा ने इस्तीफा न स्वीकार होने की स्थिति में सीएम आवास के बाहर आमरण अनशन करने तक की बात कह डाली थी. 

राज्य सरकार ने नहीं स्वीकार किया था इस्तीफा
दरअसल चर्चाएं थीं कि कांग्रेस निशा को आमला सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. इसी क्रम में निशा ने इस्तीफा भी दे दिया था. लेकिन सरकार ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निशा का इस्तीफा हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मंजूर किया गया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद ठीक एक दिन पहले ही आमला सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

क्या निशा को प्रत्याशी बनाएगी कांग्रेस
एक मीडिया रिपोर्ट में राजनीतिक सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि भले ही कांग्रेस ने आमला से प्रत्याशी घोषित कर दिया हो लेकिन अब निशा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है. क्योंकि उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो चुका है. 

इस्तीफे के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची निशा
इस्तीफे के मामले में निशा बांगरे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से मामला जल्द निपटाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 23 अक्टूबर तक फैसला लेने के लिए वक्त दिया था. 

कांग्रेस ने मनोज मालवे को बनाया प्रत्याशी
इन सारी घटनाओं के बीच कांग्रेस मनोज मालवे को आमला सीट से प्रत्याशी बना चुकी है. बता दें कि कांग्रेस राज्य की कुल 230 सीटों में से 229 पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी. बस उसने आमला सीट पर प्रत्याशी नहीं घोषित किया था. लेकिन सोमवार को ही उस पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिया. अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस निशा बांगरे के नाम पर फिर से विचार करेगी? जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: इंसानी जान से ज्यादा कीमती हुई भैंस, जानें क्यों हुई 16 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़