किसने की अधर्म को धर्म समझे की गलती? मोहन भागवत ने कही ये बड़ी बात

मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि हमने 2,000 वर्षों तक अधर्म को धर्म समझा इसलिए समाजिक असमानता अब भी मौजूद है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2022, 10:51 PM IST
  • समाजिक असमानता पर क्या बोले मोहन भागवत
  • 'धर्म में नहीं होती श्रेष्ठ और तुच्छ की अवधारणा'
किसने की अधर्म को धर्म समझे की गलती? मोहन भागवत ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि समाज में ‘असमानता’ अब भी मौजूद है क्योंकि लोगों ने करीब 2,000 वर्षों तक अधर्म को धर्म समझ रखा था. वह बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी शताब्दी समारोहों के हिस्से के तहत यहां 600 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित प्रमुख स्वामी महाराज नगर में बोल रहे थे. प्रमुख स्वामी का 95 वर्ष की आयु में अगस्त 2016 में निधन हो गया था.

कौन श्रेष्ठ है और कौन तुच्छ है?
आरएसएस प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा, 'सामाजिक असमानता अब भी विद्यमान है क्योंकि हमने करीब 2,000 वर्षों तक अधर्म को धर्म समझ रखा था. अन्यथा, धर्म में यह अवधारणा नहीं होती है कि कौन श्रेष्ठ है और कौन तुच्छ है.'

भागवत ने कहा कि उपदेश देने के बजाय लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में इसे व्यवहार में लाना चाहिए, जैसा कि प्रमुख स्वामी महाराज ने किया था. उन्होंने कहा कि किसी के परिवार, संपत्ति या शारीरिक मजबूती के बारे में झूठा गौरव लोगों को यह सोचने के लिए मजबूर करता है वे अन्य की तुलना में श्रेष्ठ हैं.

'सामाजिक असमानता धर्म का परिणाम नहीं'
मोहन भागवत ने कहा, 'सामाजिक असमानता धर्म का परिणाम नहीं है. हमारे संतों ने भी कहा है और यहां तक कि धार्मिक ग्रंथ भी इस अवधारणा का समर्थन नहीं करते हैं. हमें संतों का अनुसरण करने की जरूरत है.

हमें अपने अहम् से निपटने की जरूरत है क्योंकि यह हमें अपनी आदतें बदलने से रोकता है और इसी जगह संतों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.'
(इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में कैसे टूटी आतंकवाद की कमर? मनोज सिन्हा ने बताई पूरी कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़