पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक की लहर, जानिए किस-किस ने जताया दुख

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया. जिसपर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत अनेक नेताओं ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2022, 04:07 PM IST
  • राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों ने व्यक्त किया दुख
  • अनेक नेताओं ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक की लहर, जानिए किस-किस ने जताया दुख

नई दिल्ली: पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, असम, तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर, झारखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों के साथ-साथ अनेक नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 99 वर्ष की थीं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एक मां के जाने से जो जगह खाली हुई है उसे कभी भरा नहीं जा सकता.

मान ने ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के निधन की दुखद खबर मिली. एक मां का जिंदगी से जाना जीवन की सबसे बड़ी, कभी ना पूरी होने वाली कमी है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर माता जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.'

मनोहर लाल खट्टर ने व्यक्त किया दुख
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के निधन के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया. सिंह ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी प्यारी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मोदी की मां के निधन के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. बादल ने ट्वीट किया, 'ऐसा कुछ भी नहीं है जो मां को खोने के दुख को भर सके. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मोदी जी और उनके परिवार के साथ हैं.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मां के दुखद निधन से हुई अपूरणीय क्षति पर मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. पृथ्वी से बड़ी मां है. मां पूरी दुनिया अपने आंचल में समेटे हुए है.'

अमरिंदर सिंह राजा ने ट्वीट कर जताया दुख
पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया, 'श्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. हम दुख और पीड़ा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि वह बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वह प्रधानमंत्री और उनके पूरे परिवार को उनकी मां के निधन से हुए अपार दर्द को सहने की शक्ति दें. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मां की वात्सल्य भरी छांव का हट जाना अपूरणीय क्षति है. तपस्या, समर्पण एवं सत्संकल्प से अपने पुत्र को सुसंस्कारों से सुपोषित कर एक कर्मयोगी का निर्माण करने वाली मां के चरणों में कोटि-कोटि नमन. ओम शांति.' असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि हीराबेन सादगी और विनम्रता की प्रतीक थीं.

उन्होंने कहा, '100 गौरवशाली वर्षों तक हीराबेन मां ने हम सभी को अपने स्नेह से आशीर्वाद दिया. वह सादगी, विनम्रता और दृढ़ विश्वास की प्रतीक थीं.' उन्होंने ट्वीट किया, 'मां, जिसके चरणों में संसार होता है. मां, जो हर बालक के निर्माण की पहली पाठशाला होती है. आदरणीया हीराबेन ने भारत माता को धर्म, राष्ट्र, समाज के उत्थान के लिए संकल्पित पुत्र समर्पित किया है.'

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी का गोलोक गमन. मां हीराबेन मोदी को अंतिम प्रणाम. निश्चित ही मां को श्रीहरि अपने श्री चरणों में स्थान देंगे. मां को प्रणाम.' केंद्रीय बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. सोनोवाल ने एक बयान में कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है जो किसी की मां को खोने से पैदा हुए खालीपन को भर सके. माननीय प्रधानमंत्री के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'

कर्नाटक के राज्यपाल और सीएम ने व्यक्त किया शोक
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्रियों और राज्य के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर दुख जताया है. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति दें. मैं उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ओम शांति शांति.'

मुख्यमंत्री बोम्मई ने अपने शोक संदेश में कहा, 'उनकी आत्मा को शांति मिले. भगवान प्रधानमंत्री को इस भारी दुख को सहन करने की शक्ति दें.' विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, वे पूरे देश के लोगों के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और परिवार एवं प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी राय में मोदी और उनकी मां के बीच का संबंध एक मां-बेटे के स्नेह की पराकाष्ठा है, जो ममतामयी और शतायु थीं. बोम्मई के कई कैबिनेट सहयोगियों और अन्य नेताओं ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया.

राज्यपाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, 'श्रीमती हीराबेन मोदी, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्यारी मां के निधन से गहरा दुख हुआ. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.' मुख्यमंत्री स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी जानते हैं कि आपकी प्यारी मां हीराबा के साथ आपका भावनात्मक बंधन था. मां को खोने का दुख किसी के लिए भी सहन करना बहुत कठिन है. कोई भी शब्द यह बयां नहीं कर सकता है कि आपको हुई इस क्षति के लिए मुझे अत्यंत दुख है.'

के पलानीस्वामी ने ट्वीट कर जताया दुख
ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, 'यह जानकर बेहद दुख हुआ कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह निधन हो गया.' पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि हीराबेन मोदी के निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ. उन्होंने कहा, 'ऐसी परिस्थितियों में सांत्वना का कोई भी शब्द वास्तव में पर्याप्त नहीं होगा. मैं आपके और आपके परिवार के अन्य सभी सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आपके दुख को साझा करना चाहता हूं.'

प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि हीराबेन की तस्वीर आज शाम राज्य भर के पार्टी कार्यालयों में कार्यकर्ताओं और जनता को श्रद्धांजलि देने के लिए रखी जाएगी. पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के नेता डॉ. एस रामदास ने ट्वीट किया, 'मुझे पता है कि वह श्री नरेंद्र मोदी के जीवन की ताकत थीं. हमारे शोक संतप्त प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की मां के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हैं. अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने कहा कि हीराबेन मोदी के निधन की खबर सुनकर उन्हें दुख हुआ. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री की मां को एक 'महान शख्सियत' के रूप में याद करते हुए उनके निधन पर गहरा दुख जताया.

उन्होंने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रिय मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन की खबर को सुनकर गहरा दुख हुआ. वह एक महान शख्सियत थीं जो प्रधानमंत्री के लिए जीवनभर उनकी मार्गदर्शक ताकत के रूप में रहीं. केरल के लोगों की ओर से उनके निधन पर हार्दिक संवेदना.'

अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने शोक जताया
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'वह स्वर्ग सिधार चुकी हैं, मैं भगवान बुद्ध से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.' जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्र शासित प्रदेश के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया. सिन्हा ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री की मां का जाना बहुत दुखद है. एक मां स्नेह का संसार, मूल्यों और संस्कारों की पाठशाला होती है. प्रधानमंत्री एवं उनके परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.'

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया. नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'अपने पिता एवं जम्मू कश्मीर नेकां के सदस्यों की ओर से नरेंद्र मोदी जी को उनकी मां के निधन पर संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें तथा उनके परिवार को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.'

झारखंड के सीएम ने निधन पर जताया शोक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया है. सोरेन ने एक ट्वीट में कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां के निधन की खबर को सुनकर बहुत दुखी हूं. मां का जाना अपूरणीय क्षति है और दुख की इस घड़ी में मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.'

दुख की इस घड़ी में अपनी गहरी संवेदना और शोक जताते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन्होंने अपनी मां को खोया, उन्होंने एक बेटे के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया.
(इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें- सोसाइटी की राज-माता की तरह थीं हीराबेन, पड़ोसियों ने बताया सबकुछ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़