LPG Cylinder Price Hike: मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका, 350 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

LPG Cylinder Prices Hike: होली से पहले तेल कंपनियों ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. मार्च के पहले ही दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये हो गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2023, 09:29 AM IST
  • घरेलू सिलेंडर 50 रुपये महंगा
  • कमर्शियल सिलेंडर 350 रुपये महंगा
LPG Cylinder Price Hike: मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका, 350 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

LPG Cylinder Prices Hike होली से पहले तेल कंपनियों ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. मार्च के पहले ही दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये हो गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है.

बता दें कि इस साल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी. 

भारत में एलपीजी की कीमत सरकारी तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और इसे मासिक आधार पर संशोधित किया जाता है. भारत में लगभग सभी घरों में एलपीजी कनेक्शन है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ताजा बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर भारी पड़ेगी. 

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

नई दिल्ली- 1,103 रुपये
कोलकाता- 1,079 रुपये
मुंबई- 1,052.50 रुपये
चेन्नई- 1,068.50 रुपये
गुड़गांव- 1,061.50 रुपये
नोएडा- 1,050.50 रुपये
बेंगलुरु- 1,055.50 रुपये
भुवनेश्वर- 1,079.00 रुपये
चंडीगढ़- 1,112.50 रुपये
हैदराबाद- 1,105 रुपये 
जयपुर- 1,056.50 रुपये
लखनऊ- 1,090.50 रुपये
पटना- 1,201 रुपये
त्रिवेंद्रम- 1,062 रुपये

यह भी पढ़िए- सरकारी ऑफिसेस में लगी प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल पर रोक, जानिए इस कड़े फैसले की वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़