नई दिल्ली: Khan Sir Health Update: देश के फेमस टीचर खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे शुक्रवार को BPSC दफ्तर के बाहर छात्रों के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे. शाम को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था, फिर दे रात उनको छोड़ दिया गया था. उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत बताई जा रही है. फिलहाल हालत सामान्य बताई जा रही है.
खान सर की तबीयत को क्या हुआ?
खान सर के सहयोगी सलमान हक ने बताया कि खान सर की तबीयत रात को ही खराब हो गई थी. गले से उनसे बोला नहीं जा रहा था. इसके अलावा, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. वे रात को दवा खाकर सो गए थे. लेकिन जब सुबह उठे तो उनकी तबीयत और खराब मिली. फिर उनको प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब यहां पर उनका इलाज चल रहा है.
छात्रों को गुमराह करने का आरोप
आज यानी शनिवार को खान सर के खिलाफ छात्रों को गुमराह करने की शिकायत भी दर्ज हुई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी से फर्जी पोस्ट की.
पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया
ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि छात्रों को गुमराह करने और ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया. लेकिन पुलिस ने बयान जारी करते हुए कि खान सर को हिरासत में नहीं लिया गया है. एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि खान सर गिरफ्तार नहीं किए गए. उन्हें प्रदर्शन के दौरान मौका स्थल से ले जाया गया और उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया था.
क्या है प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मांग?
गौरतलब है कि BPSC अभ्यर्थी 13 दिसंबर को होने वाली 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में हुए 'परिवर्तन' को वापस लेने की डिमांड कर रहे हैं. हालांकि, BPSC ने परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह के बदलाव से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- BJP में तैयार है सेकंड जनरेशन, 'मोदी-शाह के बाद कौन' वाले सवाल का ये जवाब!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.