नई दिल्ली: Jamtara Train Incident: झारखंड के जामताड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक कलझारिया के पास 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं और कई लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
यात्रियों के ऊपर से गुजर गई ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंग एक्सप्रेस में किसी ने आग लगने की सूचना फैला दी थी, जिसके बाद आनन-फानन में यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे. ऐसे में सामने से आ रही झाझा-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई. हादसे के बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पतला ले जाया जा रहा है. घटनास्थल पर स्थानीय जनता पुलिस और प्रशासन की मदद कर रही है.