नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है की मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि 'मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा. मैं राम-कृष्ण की पूजा नहीं करूंगा. मैं किसी हिंदू देवी-देवता को नहीं मानूंगा.' इस बयान के बाद उन्हें काफी बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा था. अब उन्हें अब सीट गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी. केजरीवाल सरकार ने मंत्री के इस बयान के बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.
भाजपा ने उठाई थी बर्खास्त करने की मांग
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया है और अगर अरविंद केजरीवाल अपने आपको वास्तव में धर्मनिरपेक्ष मानते हैं तो उन्हें 24 घंटे के अंदर राजेंद्र पाल गौतम को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को तो आम आदमी पार्टी को अपने राजनीतिक दल में भी नहीं रखना चाहिए.
AAP Minister Rajendra Pal Gautam who was spotted participating at an event, where people took an oath boycotting several Hindu Gods, resigns
(File picture of minister) pic.twitter.com/aezloNyIN6
— ANI (@ANI) October 9, 2022
वहीं दिल्ली से भाजपा लोक सभा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि सब इंसान बराबर है और सभी जाति-धर्म के लोगों में आपसी भाईचारा होना चाहिए लेकिन उनकी सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम धर्मों को आपस में लड़ाने की साजिश कर रहे हैं. तिवारी ने केजरीवाल से तुरंत अपने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है.
तिवारी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ चल रही जांच से बौखला गई है. लेकिन भाजपा आप नेताओं की इस तरह की हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा आप मंत्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराएगी.
मंत्री ने ली थी ये शपथ
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री एक वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को विवाद में घिर गए थे. इस वीडियो में गौतम पांच अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आ रहे थे, जहां सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया और हिन्दू देवी-देवताओं को अपना भागवान नहीं मानने की कसम ली.
यह भी पढ़िए: Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव को दी जा रही लाइफ सेविंग मेडिसिन, जानिए कितनी गंभीर है स्थिति
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.