...तो टाइम से पूरा नहीं हो पाएगा अयोध्या का राम मंदिर, जानें कंपनी ने क्यों ऐसा कहा?

ram mandir construction update: मंदिर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी 'लार्सन एंड टूब्रो' ने गत तीन जुलाई को कानपुर के आयुक्त को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मंदिर निर्माण के लिए रोजाना लगभग 4000 टन यानी 100 ट्रक मैन्युफैक्चर्ड सैंड (निर्माण सामग्री) की जरूरत होती है. मगर नौबस्ता-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य होने की वजह से भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप जबरदस्त जाम लग रहा है और निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों को मंदिर निर्माण स्थल तक पहुंचने में बहुत समय लग रहा है.’ 

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 6, 2023, 08:56 PM IST
  • मंदिर निर्माण में लगी कंपनी ने यह कहा.
  • कानपुर पुलिस आयुक्त को लिखा है खत.
...तो टाइम से पूरा नहीं हो पाएगा अयोध्या का राम मंदिर, जानें कंपनी ने क्यों ऐसा कहा?

लखनऊ/कानपुर. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी ने कानपुर स्थित नौबस्ता-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात परिवर्तन किए जाने के कारण मंदिर निर्माण के लिए जरूरी सामग्री की आपूर्ति बाधित होने की शिकायत करते हुए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है और कहा है कि अगर स्थिति बहाल नहीं की गई तो राम मंदिर का निर्माण निर्धारित समय से पूरा नहीं हो सकेगा. मंदिर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी 'लार्सन एंड टूब्रो' ने गत तीन जुलाई को कानपुर के आयुक्त को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मंदिर निर्माण के लिए रोजाना लगभग 4000 टन यानी 100 ट्रक मैन्युफैक्चर्ड सैंड (निर्माण सामग्री) की जरूरत होती है. मगर नौबस्ता-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य होने की वजह से भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप जबरदस्त जाम लग रहा है और निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों को मंदिर निर्माण स्थल तक पहुंचने में बहुत समय लग रहा है.’ 

कंपनी की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है, ‘इसका बुरा असर निर्माण की रफ्तार पर पड़ा है. अगर यही स्थिति रही तो राम मंदिर का निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं हो सकेगा.’ गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसी साल दिसंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है और आगामी 24 जनवरी से इसे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाना है.

क्या बोले कानपुर के पुलिस आयुक्त
कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. वहीं, लार्सन एंड टूब्रो को मैन्युफैक्चर्ड सैंड की आपूर्ति कर रहे संतोष इंटरप्राइजेज के संचालक मनोज सिंघल ने बताया कि उन्होंने लार्सन एंड टूब्रो का यह पत्र पिछली तीन जुलाई को ही पुलिस आयुक्त को दिया था. जोगदंड ने बताया, ‘कानपुर स्थित नौबस्ता-हमीरपुर मार्ग को मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण का कार्य होने की वजह से दुर्घटना के मद्देनजर गत 27 जून से बंद कर दिया गया है. अगर इससे इतनी बड़ी समस्या हो रही है और कोई अन्य विकल्प नहीं मिलता है तो इसे जल्द ही दोबारा खोल दिया जाएगा.’ 

क्या बोले ट्रस्ट के न्यासी
उन्होंने बताया कि शहर में चल रहे मेट्रो के निर्माण कार्य और आगामी त्योहारों के मद्देनजर नौबस्ता से घाटमपुर रोड पर मौजूद यातायात का बोझ कम करने के लिए हमीरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को किसान नगर और चौडगरा के रास्ते गंतव्य की तरफ जाने के लिये कहा गया है. उधर, अयोध्या में मंदिर निर्माण करा रहे राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि मामला राम मंदिर निर्माण का कार्य समय से पूरा नहीं होने से जुड़ा है, मिश्र ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है तो इस पर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव, जानें किसे सौंपी गई जिम्मेदारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़