Sam Pitroda Controversy: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपनी टिप्पणी से एक और विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत के पूर्वी हिस्से के लोग चीनियों की तरह दिखते हैं.' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस टिप्पणी को 'नस्लवादी और विभाजनकारी' बताया है.
सैम पित्रोदा को भाजपा राहुल गांधी का राजनीतिक गुरु कहती है. बता दें कि सैम ने जब यह टिप्पणी की तो वह तब भारत की विविधता पर विस्तार से बात कर रहे थे. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में द स्टेट्समैन के साथ एक साक्षात्कार में कहा था, 'एक दृष्टिकोण राम मंदिर, भगवान, इतिहास, विरासत, भगवान, हनुमान, बजरंग दल और सभी प्रकार के मुद्दों पर केंद्रित है... एक अन्य समूह है जो कहता है कि हमारे संस्थापक पिता ने हिंदू राष्ट्र के लिए नहीं, बल्कि ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी थी. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र... हम विश्व में लोकतंत्र का ज्वलंत उदाहरण हैं.'
कौन कैसा दिखता है? क्षेत्रों का अलग-अलग वर्णन किया
सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि भारत में अलग-अलग शक्ल-सूरत वाले लोग मिलजुल कर रहते हैं. उन्होंने कहा, 'हम 70-75 साल से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं, जहां लोग इधर-उधर के झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते थे. हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं - जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं, और दक्षिण में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सब भाई-बहन हैं.'
भाजपा के हमले शुरू
टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह उत्तर पूर्व से हैं, लेकिन एक भारतीय की तरह दिखते हैं. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा को भारत के बारे में सीखना चाहिए. उन्होंने x पर लिखा, 'सैम भाई, मैं उत्तर पूर्व से हूं और भारतीय जैसा दिखता हूं. हम एक विविध देश हैं - हम अलग दिख सकते हैं लेकिन हम सभी एक हैं. कृपया हमारे देश के बारे में कुछ सीखें.'
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सैम पित्रोदा को 'असफल' बताया. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, 'ये बात बार-बार साफ हो जाती है कि सैम पित्रोदा भारत के बारे में क्या समझते हैं. यह स्पष्ट है कि वह असफल है. वह देश को नहीं समझते. वह राहुल गांधी के सलाहकार हैं. मैं अब समझ सकता हूं कि राहुल गांधी बकवास क्यों करते हैं...यह हार की हताशा है. वे न तो भारत को समझते हैं और न ही इसकी विरासत को.'
अभिनेता से नेता बनीं और भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा पर भारतीयों पर नस्लवादी और विभाजनकारी कटाक्ष करने का आरोप लगाया. पिछले महीने, सैम पित्रोदा ने संयुक्त राज्य अमेरिका में लगाए गए विरासत कर के बारे में बात करके एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. बाद में बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस ने लोगों की संपत्ति छीनकर मुसलमानों में बांटने का वादा किया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.