'ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है'... UP में शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान शुरू करेगी बीजेपी

आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा 2 जनवरी से उत्तर प्रदेश के सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' नामक एक विशेष अभियान शुरू करेगा. इस अभियान के तहत मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें कम से कम 1,000 मुस्लिम महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2023, 02:00 PM IST
  • बीजेपी की योजनाओं के बारे में दी जाएगी जानकारी
  • दो से 20 जनवरी तक चलाया जाएगा यह अभियान
'ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है'... UP में शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान शुरू करेगी बीजेपी

नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा 2 जनवरी से उत्तर प्रदेश के सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' नामक एक विशेष अभियान शुरू करेगा. इस अभियान के तहत मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें कम से कम 1,000 मुस्लिम महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 

मुस्लिम महिला मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास
मुस्लिम महिला मतदाताओं को रिझाने की इस योजना की टैगलाइन 'ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है' रखी गई है. उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने शनिवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से उनके लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया जाएगा. 

बीजेपी की योजनाओं के बारे में दी जाएगी जानकारी
साथ ही उन्हें यह बताया जाएगा कि उन्हें आखिर भाजपा को वोट क्यों देना चाहिए. उन्होंने बताया कि इन सम्मेलनों के जरिए कोशिश की जाएगी कि मुस्लिम महिलाओं को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, हज का कोटा बढ़ाया जाना, महिलाओं को महरम व्यक्ति के साथ ही हज पर जाने की अनिवार्यता खत्म किया जाना, मुस्लिम बच्चों को छात्रवृत्ति समेत समुदाय को लाभ पहुंचाने वाली तमाम योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. 

दो से 20 जनवरी तक चलाया जाएगा यह अभियान
अली ने बताया कि यह अभियान आगामी 2 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हाल ही में प्रदेश के सभी जिलों में मुस्लिम महिलाओं ने जिलाधिकारी को मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर धन्यवाद ज्ञापन दिया था. अब इस सिलसिले को आगे बढ़ते हुए हर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.' 

भाई-बहन का रिश्ता कायम करने का प्रयास
अली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुस्लिम महिलाओं को मकान मिले हैं और मुस्लिमों को इस योजना का लाभ उनकी आबादी के प्रतिशत के मुकाबले ज्यादा दिया गया है. प्रदेश में महिला सुरक्षा पहले से बेहतर हुई है और विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान का नाम 'शुक्रिया मोदी भाईजान' रखे जाने की एक बड़ी वजह यह है कि मोदी ने विभिन्न योजनाओं में मुस्लिम महिलाओं को प्राथमिकता देकर भाई-बहन का रिश्ता कायम किया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़