नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत द्वारा उनके खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को हटाने की मांग की. वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को इस संबंध में पत्र लिखा है.
स्वाति मालीवाल को पद से हटाने की मांग
प्रवेश वर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "स्वाति मालीवाल को पद से हटाने के लिए मैंने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के लिए सत्ता का दुरुपयोग आम बात हो गई है. हर विभाग में धांधली हो रही है. स्वाति मालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कल कोर्ट ने आदेश दिया था."
उन्होंने आगे कहा, "आप नेता और दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन पर अपने पद का दुरुपयोग करने और नियमों की अनदेखी करते हुए आप पार्टी के स्वयंसेवकों को आयोग में भर्ती करने के आरोप हैं. केजरीवाल सरकार हर रोज भ्रष्टाचार के नए अध्याय गढ़ रही है."
भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप
दिल्ली की एक अदालत ने 6 अगस्त, 2015 से 1 अगस्त 2016 के बीच महिला अधिकार निकाय में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं सहित लोगों को अवैध रूप से नियुक्त करके कथित रूप से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के लिए गुरुवार को मालीवाल और तीन अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए.
भाजपा नेता और डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह द्वारा 2016 में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज किया गया था.
(इनपुट: आईएएनएस)
इसे भी पढ़ें- भारी हंगामे के बीच यूनिफॉर्म सिविल कोड संबंधी प्राइवेट बिल राज्यसभा में पेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.