बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, बोलीं- TMC के गुंडों ने मारपीट की

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की नेता और हुगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने उनके साथ मारपीट की. उनकी गाड़ी पर हमला किया और उसके अंदर बैठने की कोशिश की. पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. यहां उम्मीदवारों की सुरक्षा में भारी कमी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2024, 09:19 AM IST
  • हुगली में होने चाहिए निष्पक्ष चुनावः लॉकेट
  • यहां उम्मीदवारों की सुरक्षा में भारी कमी है
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, बोलीं- TMC के गुंडों ने मारपीट की

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में बीजेपी की नेता और हुगली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने उनके साथ मारपीट की. उनकी गाड़ी पर हमला किया और उसके अंदर बैठने की कोशिश की. पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. यहां उम्मीदवारों की सुरक्षा में भारी कमी है.

हुगली में होने चाहिए निष्पक्ष चुनावः लॉकेट

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट किया, 'शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के गुंडों ने बंसबेरिया में काली पूजा के बीच मेरे वाहन पर हमला किया. उनके गुंडों ने मां की पूजा के लिए जाते हुए मुझे रोका. उनका यह दुस्साहस हुगली पर तृणमूल की माफिया पकड़ को दिखाता है. उम्मीदवार की सुरक्षा में भारी कमी है. यह साफ तौर पर मतदाताओं को डराना-धमकाना है. हुगली निष्पक्ष चुनाव का हकदार है. हर ठग को अब सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए!'

 

काली पूजा के लिए जा रही थीं लॉकेट चटर्जी

उन्होंने घटना का ब्योरा देते हुए बताया, 'हर दिन की तरह कल रात 9:30 बजे मैंने अपना चुनाव अभियान समाप्त किया और आदिशक्ति गांव के रास्ते बंसुरिया की ओर जा रही थी. वहां काली तला नाम की एक जगह है. वहां से मुझे काली पूजा के लिए निमंत्रण मिला था. लोगों से मिलने और पूजा करने के बाद जब मैं वहां से निकल रही था तो कुछ लोग काले झंडे लेकर 'वापस जाओ' के नारे लगाने लगे. ये देखकर सिक्योरिटी ने उन्हें हटाने की कोशिश की.' 

उन्होंने आगे बताया, 'मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एक व्यक्ति ने मुझे दो बार मारा और कार के अंदर बैठने की कोशिश की. मेरे ड्राइवर ने उसे धक्का दिया और दरवाजा बंद कर दिया. जब हमने पुलिस को सूचित किया, तो न तो पुलिस और न ही स्थानीय लोगों को पता था कि वे कहां से आए हैं. शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने यह किया. वहां वार्ड नंबर 22 के पार्षद रंजीत सरदार और अन्य लोग भी मौजूद थे.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़